ग़ाज़ियाबाद- स्वास्थ्य जागरूकता और जनसेवा की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए, सनातन धर्म सेवा समिति वैशाली और डॉ रोशनलाल मेमोरियल ट्रस्ट के सहयोग से, 29 जून 2025 को एक नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर वैशाली सेक्टर-1 में क्षेत्रवासियों को स्वास्थ्य लाभ देने के लिए आयोजित हुआ, जिसमें  रोशनलाल मेमोरियल ट्रस्ट ने भी सक्रिय सहयोग दिया। शिविर में जनरल मेडिसिन, डाइटीशियन, डेंटल और फिजियोथैरेपी से जुड़ी नि:शुल्क परामर्श सेवाएं प्रदान की गईं। साथ ही, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, पल्स, यूरिया, क्रिएटिनिन और जैसी महत्वपूर्ण स्वास्थ्य जांचें भी पूरी तरह नि:शुल्क की गईं। इस मौके पर एलोपैथिक, आयुर्वेदिक और नैचुरोपैथी के अनुभवी चिकित्सकों ने लोगों को उनके स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं पर सलाह दी। स्थानीय निवासियों के साथ-साथ वरिष्ठ नागरिकों ने भी बड़ी संख्या में शिविर का लाभ उठाया। इस आयोजन को सफल बनाने में प्रमोद कुमार सिंघल और उनकी समर्पित टीम एम.पी. पाठक, अरुण चौबे, राजेश ओझा, डॉ बिपिन चौहान और कमल सराफ की भूमिका सराहनीय रही। रोशन स्मृति फाउंडेशन ऐसे समाजिक कार्यो से जुड़कर, समाज मे बुज़ुर्गो को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करता है और उनके लिए एक स्वस्थ भविष्य रखने में मुमकिन मदद करता है। कार्यक्रम में एवी हॉस्पिटल वैशाली का समर्थन प्राप्त हुआ ।