नई दिल्ली – वॉलमार्ट वृद्धि ने आइडियाज टू इम्पैक्ट फाउंडेशन (आई2आई) के साथ मिलकर पानीपत, हरियाणा में वॉलमार्ट वृद्धि एमएसएमई कनेक्ट 2025 का आयोजन किया। यह कार्यक्रम हरियाणा सरकार के एमएसएमई निदेशालय के सहयोग से आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान उद्यमी, सरकारी अधिकारी और उद्योग जगत के अग्रणी लोग एक मंच पर आए और राज्य में एमएसएमई इकोसिस्टम को मजबूत बनाने की संभावनाओं पर बात की। साथ ही वॉलमार्ट वृद्धि सप्लायर डेवलपमेंट प्रोग्राम के माध्यम से उपलब्ध अवसरों को भी सामने रखा गया। यह पहल हरियाणा में एमएसएमई को समर्थन देने के वॉलमार्ट वृद्धि के मौजूदा प्रयासों का हिस्सा है। इन प्रयासों के तहत ट्रेनिंग, बाजार तक पहुंच और दृढ़ एवं डिजिटल रूप से सक्षम कारोबार स्थापित करने के लिए जरूरी टूल्स के माध्यम से एमएसएमई को सशक्त किया जा रहा है। एमएसएमई के कौशल विकास के लिए इस प्रोग्राम में विशेष ट्रेनिंग, वर्कशॉप और सेमिनार पर फोकस किया जाता है। अपने मौजूदा चरण में यह प्रोग्राम निर्यात के लिए तैयार (एक्सपोर्ट रेडी) इंडस्ट्री क्लस्टर विकसित करने को प्राथमिकता दे रहा है, जिनमें टेक्सटाइल, अपैरल, होम फर्निशिंग, हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट, फूड प्रोसेसिंग एवं बेवरेज,, लेदर और फुटवियर सेक्टर शामिल हैं। यह गुरुग्राम, फरीदाबाद, हिसार और रोहतक में एमएसएमई क्लस्टर्स तक पहुंच को भी विस्तार दे रहा है। फ्लिपकार्ट ग्रुप के चीफ कॉरपोरेट अफेयर्स ऑफिसर रजनीश कुमार ने कहा, एमएसएमई सेक्टर भारत की विकास की कहानी का केंद्र है और फ्लिपकार्ट में हम डिजिटल कॉमर्स के जरिये उनके विकास को सक्षम बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। फ्लिपकार्ट की पहुंच को वॉलमार्ट वृद्धि से मिलने वाली ट्रेनिंग के साथ जोड़ते हुए हम हरियाणा के एमएसएमई सेक्टर के लिए स्थानीय स्तर पर विस्तार का नया रास्ता बना रहे हैं। पानीपत जिला एमएसएमई केंद्र के संयुक्त निदेशक विकास जांगड़ा ने कहा, वॉलमार्ट वृद्धि जैसे कार्यक्रम राज्य सरकार के प्रयासों को और मजबूत बनाते हैं। ये उद्यमियों को अपना व्यवसाय आधुनिक बनाने, डिजिटल तरीके अपनाने और नए बाजारों तक पहुंच बढ़ाने में मदद करते हैं, जिससे हरियाणा के एमएसएमई क्षेत्र की प्रगति को नई दिशा और रफ्तार मिलती है।
