नई दिल्ली- दक्षिणी निगम के शिक्षिका इंदु राणा को दूसरी राष्ट्रीय पैरा शूटिंग चैम्पियंनशिप 2022 में स्वर्ण पदक जीता। इंदु राणा दक्षिणी निगम के धूलसिरस प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत है। उन्होंने यह पदक जीतकर न केवल दक्षिणी निगम को राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति दिलाई है बल्कि निगम कर्मचारियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनी है। दक्षिणी निगम के लिए यह अत्यंत गर्व व हर्ष का विषय है कि इंदु राणा ने अपने अथक प्रयासों व कड़ी मेहनत से यह सफलता प्राप्त की है। आशा की जाती है कि इंदु राणा अंतरराष्ट्रीय पैरा शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर, इसी प्रकार स्वर्ण पदक जीतकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन करेगी। दक्षिणी निगम द्वारा उन्हें हर संभव सहयोग व प्रोत्साहन दिया जाएगा।