नई दिल्ली – मुजफ्फरनगर के मीरापुर उपचुनाव में राष्ट्रीय लोकदल-भाजपा की संयुक्त प्रत्याशी मिथलेश पाल ने बड़ी जीत हासिल की है। उन्होंने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी की सुम्बुल राणा को 29867 मतों के भारी अंतर से हराकर लगभग एकतऱफा जीत का परचम फहराया। उनका चुनाव प्रचार अभियान इस बार बेहद सुसगठित, सुनियोजित और सुविचारित ढंग से चलाया गया, जिसका मतदाताओं पर काफी सकारात्मक असर देखने को मिला। चुनाव परिणाम में वह परिलक्षित भी हुआ। उनके सोशल मीडिया और चुनाव प्रचार अभियान का जिम्मा प्रमुख पीआर कंपनी मेकयूबिग मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के पास था, जो इस क्षेत्र की उभरती प्रतिष्ठित कंपनी बन गई है।इंटरनेट प्रसार के दौर में जिस तरह सोशल मीडिया की समाज के सभी वर्गों में तेजी से स्वीकार्यता बढ़ी है, उसने राजनीति और चुनाव प्रचार के तौर-तरीकों को भी पूरी तरह से बदल दिया है। पोस्टरवार, लाउडस्पीकरों के कानभोड़ू शोर और पर्ची-बिल्लों की जगह अब सोशल मीडिया पर सुनियोजित प्रचार ने ले ली है। स्मार्टफोन के माध्यम से सोशल मीडिया प्लेटफार्म यथा फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स (पूर्व में टिवटर) और यूट्यूब आदि के माध्यम से प्रत्याशियों का व्यक्तित्व उनकी उपलब्धियां पहले की तुलना में ज्यादा सटीकता और सुनियोजित तरीके से मतदाता तक पहुंच पाती हैं। हर हाथ में मोबाइल ने इन माध्यम की उपयोगिता को कई गुना अधिक बढ़ दिया जाता है। राजनीतिक जानकार भी मानते हैं कि अब राजनीतिक लड़ाई सड़कों से अधिक सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लड़ी जा रही है। इस बार राष्ट्रीय लोकदल-भाजपा की संयुक्त उम्मीदवार मिथलेश पाल ने अपने प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों की तुलना में कहीं अधिक बेहतर ढंग से चुनाव प्रचार अभियान को सोशल मीडिया पर चलाया। इसके लिए मिथलेश पाल राजनीतिक प्रचार अभियान के क्षेत्र में मेकयूबिक मीडिया कंपनी की अनुभवी टीम को देती हैं। मेकयूबिग मीडिया प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी कुशल और प्रशिक्षित टीम के साथ कई स्थानीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों को उनके ऑनलाइन अभियान चलाने में मदद की है और चुनाव में सफलता दिलाई है।मेकयूबिग मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक आशीष गुप्ता बताते हैं कि हमारी कुशल और अनुभवी टीम अब तक एक दर्जन से अधिक राष्ट्रीय और क्षेत्र दलों के प्रत्याशियों के लिए ऑनलाइन प्रचार अभियान चलाकर उनकी सफलता में मददगार बन चुकी है। उनका कहना है कि हमारी टीम में अनुभवी कॉन्टेंट राइटर, वीडियो एडीटर, कुशल ग्राफिक्स डिजाइनर, फील्ड सर्वेयरों की टीम वाररूम के माध्यम से चुनाव प्रचार की वृहद योजना तैयार करके उसे अमलीजामा पहना चुकी है। मीरापुर के उपचुनाव में हमारी टीम ने रालोद-भाजपा प्रत्याशी मिथलेश पाल की जीत को विशाल जीत में बदलने में अहम रोल निभाया है। उपचुनाव में 29867 मतों के भारी अंतर से जीत इसका प्रमाण है।