नई दिल्‍ली – प्रोफेशनल हेयर केयर में अग्रणी स्‍ट्रीक्‍स ने दिल्‍ली में आयोजित अपने मेगा शो 2024 के 5वें संस्‍करण में धूम मचा दी। इस कार्यक्रम में सैलून इंडस्‍ट्री में हुए नए-नए आविष्‍कारों एवं विशेषज्ञता की जमकर सराहना की गई। इस इवेंट में अत्‍याधुनिक तकनीकों और ट्रेंड-सेट करने वाली स्‍टाइल्‍स देखने को मिला। मुंबई में लॉन्‍च के बाद, दिल्‍ली संस्‍करण ने दिलचस्‍प अनुभव की पेशकश करते हुए कट, कलर और स्‍टाइल का शौक रखने वालों को एक शानदार मंच प्रदान किया। इस कार्यक्रम में स्‍ट्रीक्‍स प्रोफेशनल के बेहद अपेक्षित स्‍पेक्‍ट्रम कलेक्‍शन के छह बेजोड़ लुक्‍स दिखाये गये। इस कार्यक्रम का आयोजन सैलून इंडस्‍ट्री के प्रोफेशनल्‍स को शिक्षित और प्रेरित करने के लिये किया गया और इसमें स्‍ट्रीक्‍स प्रोफेशनल की अटूट प्रतिबद्धता नजर आई। इस इवेंट की सफलता पर अपनी बात रखते हुए, स्‍ट्रीक्‍स प्रोफेशनल की प्रमुख रोशेल छाबड़ा ने कहा, स्‍ट्रीक्‍स प्रोफेशनल में हम शिक्षा को अपने उद्योग का आधार मानते हैं। हमारे प्रमुख कार्यक्रम, मेगा शो को सैलून कम्‍युनिटी को अत्‍याधुनिक जानकारियों एवं कौशल प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह प्रमुख मंच नये-नये अंतर्राष्‍ट्रीय ट्रेंड्स और आधुनिक तकनीकों पर गहन प्रशिक्षण देता है। गहन प्रशिक्षण देकर हम सैलून वालों को दुनिया भर के इन ट्रेंड्स को आजमाने के लिए प्रेरित करते हैं और उनकी रचनात्‍मकता तथा कौशल को बेहतर बनाते हैं।उन्‍होंने आगे कहा, मेगा शो के 5वे संस्‍करण ने अपने महत्‍वपूर्ण स्‍पेक्‍ट्रम कलेक्‍शन को पेश किया है। इससे पहले के कलेक्‍शंस, जैसे कि रेट्रो रीमिक्‍स, मैरिगोल्‍ड, मर्कुरियल और कैलिडोस्‍कोप की सफलता के बाद, स्‍पेक्‍ट्रम ने वाइब्रैंट, शानदार और लुक को बदलने वाले कलर्स का प्रदर्शन किया है। स्‍ट्रीक्‍स प्रोफेशनल में मार्केटिंग की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट प्रियंका पुरी ने कहा, स्‍ट्रीक्‍स प्रोफेशनल ने उद्योग में ट्रेंड्स सेट किये हैं और हम लगातार अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍टाइल्‍स को अपना रहे हैं। भारतीय बालों को लेकर हमारी गहरी समझ हमें दूसरों से अलग करती है और हम भारतीय बालों तथा त्‍वचा के प्रकारों के अनुसार वैश्विक ट्रेंड्स को अपना लेते हैं। इसके अलावा, हमने आर्गन सीक्रेट्स हेयर कलर- हाई लिफ्ट शेड्स की नई रेंज लॉन्‍च की है। हर लुक पुरानी सीमाओं को चुनौती देता है और लगातार बदल रहे फैशन तथा उपभोक्‍ता की पसंद दिखाता है। स्‍ट्रीक्‍स प्रोफेशनल के क्रियेटिव डायरेक्‍टर विपुल चूडास्‍मा ने कहा, मेगा शो 2024 में दिखाया गया स्‍पेक्‍ट्रम कलेक्‍शन आधुनिक सुंदरता के भाव को संजोता है। मुंबई और दिल्‍ली में सफल होने के बाद, स्‍ट्रीक्‍स प्रोफेशनल मेगा शो 2024 को दूसरे प्रमुख शहरों में ले जाने के लिये बेहद उत्‍साहित है। इस तरह बेहद कुशल एवं फैशन में आगे रहने वाले सैलून प्रोफेशनल्‍स की एक कम्‍युनिटी तैयार करने को बढ़ावा मिलेगा।