नई दिल्ली- भारत के प्रमुख पॉवर बैकअब बनाने वाली कंपनियों में से एक स्मार्टन ने भारतीय बाजार में एनर्जी के क्षेत्र में अपने लिए खास मुकान बनाने के लिए अनुसंधान और विकास केंद्र रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर पर तीन गुना निवेश करने की घोषणा की है। इस समय अत्यधिक गर्मी के कारण देख को ऊर्जा संकट का सामना करना पड़ रहा है और ऐसे समय में टिाकऊपन को बढ़ावा देने और कार्बन उत्सर्जन को कम करने में पहले से अधिक मजबूत ब्रांड बनकर उभरा है। इस स्मार्टन पॉवर सिस्टम्स के डॉयरेक्टर रवि दत्त कहते है हमे अत्याधिक प्रतिस्पर्धी बाजार में निवेश की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। स्टर्माटन प्रोडक्टस पहुंच बढ रही है और हमारा मिशन ही है कामर्शियल और घरेलू उपयोग के लिए कंपनी को सबसे पसंदीदा सोलर प्रोडक्ट ब्रांड के रूप में स्थापित करना। हम मुख्य रूप से आम लोगों को कम कीमत पर तमाम नई सुविधाएं और अनुभव प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे है। उन्होंने यह भी कहा कि हमारा उद्देश्य सक्रिय रूप से ऐसे टेक्नोलॉजी लॉल्युशन विकसित करना है, जो नॉन रिन्युएबल एनर्जी की जगह ले सके और हम सभी के लिए एक हरे भरे और टिकाऊ भविष्य का निर्माण कर सके।