भोपाल- मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने दंगाग्रस्त खरगोन शहर की एक युवती के विवाह का खर्च वहन करने का आश्वासन दिया है। पिछले दिनों हिंसा के दौरान दंगाइयों ने इस युवती के विवाह के लिए खरीदे गए समान को कथित तौर पर लूट लिया था। गत दस अप्रैल को रामनवमी जुलूस के दौरान खरगोन शहर में हिंसा हुई थी। दंगाइयों ने पथराव, आगजनी कर दुकानों व घरों को नुकसान पहुंचाया था। हिंसा प्रभावित खरगोन शहर के मुच्छल परिवार की एक महिला लक्ष्मी ने हाल ही में खरगोन जिले के प्रभारी मंत्री पटेल को सूचित किया कि 14 अप्रैल को होने वाली उसकी शादी अब 20 मई को निर्धारित की गई है। एक अधिकारी ने कहा कि युवती ने मंत्री को यह भी बताया कि दंगाइयों ने उसके विवाह के लिए खरीदा गया सारा सामान लूट लिया है। इस पर पटेल ने युवती और उसके परिवार को चिंता न करने और छह मई को खरगोन में मिलने तथा युवती के विवाह का खर्च उठाने का भरोसा दिलाया है। उन्होंने कहा कि पिछले महीने हुई हिंसा में खरगोन के त्रिवेणी चौक इलाके में 26 घर क्षतिग्रस्त हुए जिसमें मुच्छल परिवार का घर भी शामिल है। अधिकारी ने बताया कि इससे पहले भी पटेल ने मुच्छल परिवार को अपने विवेकाधीन कोष से 20 हजार रुपए की सहायता प्रदान की है। रामनवमी पर हिंसा के 24 दिन बाद खरगोन प्रशासन ने शाम को कर्फ्यू को हटा लिया।