नई दिल्ली- उत्तम नगर थाना पुलिस ने हेरोइन तस्करी करने वाली एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। 49 वर्षीय सुरेखा की तलाशी के दौरान पुलिस टीम को उसके पास से 23 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। हेरोइन की कीमत करीब 20 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस उपायुक्त शंकर चौधरी ने बताया कि 19 मार्च को उत्तम नगर थाने की टीम इलाके में गश्त कर रही थी। शमशान घाट के पास काली बस्ती में गश्त के दौरान पुलिस टीम की नजर एक संदिग्ध महिला पर पड़ी। महिला पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगी। पुलिस टीम ने उसका पीछाकर रोक लिया। टीम में शामिल महिला पुलिसकर्मी ने जब उसकी तलाशी ली, तो उसके पास 23 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में प्रस्तुत किया गया। यहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। सुरेखा जेजे कॉलोनी उत्तम नगर में रहती है। इस महिला पर पहले भी एक्साइज एक्ट, गेम्बलिंग एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के 27 मामले दर्ज हैं।