नई दिल्ली- राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले बढऩे के साथ अस्पतालों में डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी तेजी से संक्रमित हो रहे हैं। दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में अब तक 58 के करीब डॉक्टर्स व अन्य स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित हो चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित की संख्या सफदरजंग अस्पताल से है। यहां पिछले 7 दिनों में 23 डॉक्टर कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इसके अलावा लोकनायक अस्पताल में 15, डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल में 5, एम्स ट्रामा सेंटर में 6, मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में 4 और लोकनायक अस्पताल में 5 डॉक्टर व अन्य स्वास्थ्य कर्मी शामिल है।
डॉक्टरों की माने तो दिल्ली में तेजी से फैल रहे कोरोना के साथ स्वास्थ्य कर्मी भी उनके संपर्क में आने से कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं। हालांकि, कोरोना की दोनों वैक्सीन लगी होने के कारण इनमें से अधिकतर स्वास्थ्य कर्मियों की स्थिति काफी बेहतर है। सभी को सामान्य लक्षण है। किसी को भी अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत अभी तक नहीं है। स्वास्थ्य कर्मचारी खासतौर पर फैकल्टी और रेजिडेंट डॉक्टर संक्रमित होने से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित होंगे।