नई दिल्ली- उत्सवों के मौसम में दुकानदारों और खरीदारों के बीच कोरोना के नए संस्करण ओमीक्रोन के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए उपाध्यक्ष नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) सतीश उपाध्याय ने गुरूवार हो दक्षिण दिल्ली क्षेत्र में कोरोना जागरूकता पोस्टर लगाए और कोरोना एहतियात किट भी वितरित की। उपाध्याय ने बताया कि यह पहल कोविड एक्शन ग्रुप दिल्ली के द्वारा की गई है।
उपाध्याय ने कहा कि कोविड एक्शन ग्रुप दिल्ली यह पहल प्रधानमंत्री के आदर्श वाक्य सेवा ही संगठन के मार्ग पर मेरा मास्क, मेरी सुरक्षा विषय पर की गई है। दुकानदारों और आगंतुकों से सामाजिक दूरी बनाए रखने का आग्रह करते हुए उपाध्याय ने इन पोस्टरों को दक्षिणी दिल्ली में सब्जी और फलों की दुकानों, फूलों की दुकान, भोजनालयों, पान की दुकान, किताब की दुकान, मोची की दुकान, चायवाला आदि जैसी छोटी-छोटी दुकानों पर स्वयं लगाया और बाजार में आने-जाने वाले खरीदारों,आगंतुकों और अन्य लाभार्थियों को कोरोना एहतियात सुरक्षा किट भी वितरित की। उन्होंने कहा कि कुछ लोग ऐसे हैं जो इन चीजों को आसानी से वहन नहीं कर सकते हैं और यह हमारा कर्तव्य है कि हम इस महामारी से लडऩे के लिए उन्हें ये चीजें उपलब्ध कराएं। उपाध्याय ने कहा कि इसके पीछे का उद्देश्य नागरिकों में व्यवहार परिवर्तन के प्रति जागरुकता पैदा करना है ताकि व्यापक रूप से वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।