नई दिल्ली- राजधानी दिल्ली में तेजी से बढ़ते ओमीक्रोन के मामलों के साथ इससे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी रफ्तार पकड़ रही है। लोकनायक अस्पताल (एलएनजेपी) में भर्ती 97 फीसदी से ज्यादा मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। वहीं, 3 फीसदी से कम मरीज अभी अस्पताल में भर्ती हैं। इस संबंध में लोक नायक अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ. सुरेश कुमार का कहना है कि दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में यह संख्या और बढ़ेगी, उसके बाद मामलों में कमी आएगी। लोकनायक में अभी तक 26 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। वहीं अस्पताल में ओमीक्रोन के 185 मामले आए हैं। इनमें से 180 मरीज ठीक हो चुके हैं। लोकनायक में ओमीक्रोन के 5 मरीज ही भर्ती हैं। बता दें कि दिल्ली में इस समय कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के 513 मामले हैं। जबकि महाराष्ट्र 876 मामलों के साथ टॉप पर है। वहीं, देशभर में ओमीक्रोन के कुल मामले 3071 हैं।
ओमीक्रोन के मरीजों की हालत बेहतर
डॉक्टरों की माने तो दिल्ली में सामने आए ओमीक्रोन के मरीजों की हालत काफी बेहतर है। अस्पतालों में भर्ती मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत ही नहीं है। मरीज सामान्य दवाइयों से ही ठीक हो रहे हैं, हालांकि ठीक होने के बाद भी उन्हें तय समय तक क्वारंटीन में रहने की जरूरत होती है।