नई दिल्ली- दक्षिणी निगम ने कोरोना संक्रमितों के घर से बायोमेडिकल कूड़ा उठाने के लिए प्रत्येक वार्ड में ऑटो टिप्पर तैनात किए हैं जो संक्रमितों के घर से बायोमेडिकल वेस्ट इकठ्ठा करके ओखला स्थित वेस्ट टू एनर्जी प्लांट में निस्तारित किया जाएगा। 1 जनवरी से 13 जनवरी तक दक्षिणी निगम ने अपने सभी चारों क्षेत्रों से लगभग 750 किलोग्राम बायोमेडिकल कूड़ा उठा कर ओखला स्थित वेस्ट टू एनर्जी प्लांट में निस्तारित किया है। यह जानकारी दक्षिणी निगम के महापौर मुकेश सुर्यान ने दी। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमितों को बायोमेडिकल कूड़े का निस्तारण करने में किसी भी प्रकार की परेशानी न उठानी पड़े इसके लिए दक्षिणी निगम ने सभी क्षेत्रों में नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं तथा हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं जिन पर फोन करके नागरिक अपना कूड़ा उठवा सकते हैं। मुकेश सुर्यान ने दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के नागरिकों से अपील की है कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति अपने घर का कूड़ा सामान्य कूड़े के साथ निस्तारित ना करें ऐसा करने से संक्रमण और अधिक फैल जाएगा। निगम ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति हेल्पलाइन पर फोन करके अपने घर का कूड़ा इस कार्य के लिए लगाए ऑटो टिप्परों में डालें जिसे निगम सही तरीके से निस्तारित करेगा।