नई दिल्ली- आईपी यूनिवर्सिटी और अम्बेडकर यूनिवर्सिटी के बीच स्किल्ड मैनपावर तैयार करने के लिए एक करार हुआ है इसके तहत दोनों यूनिवर्सिटी मिलकर नई शिक्षा नीति के आलोक में अकडेमिक्स और इंडस्ट्री कीजरूरतों को देखते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रिय स्तर पर ट्रेनिंग एंड सर्टिफकिशन प्रोग्राम डिजाइन करेंगे और चलाएंगे। इसके अलावा प्रबंधन, मनोविज्ञान, संचार, समाजशास्त्र, हिंदी, फिल्म अध्ययन से जुड़े उभरते ंतमें में मिलकर रिसर्च और परामर्श प्रदान करेंगे। इस करार का लाभ दोनो यूनिवर्सिटी के छात्रों और संकाय सदस्यों को भी मिलेगा। आईपी के कुलपति प्रो. डॉक्टर महेश वर्मा ने कहा कि यह करार अब स्किल्ड मैनपावर की कमी को दूर करने की दिशा में मिल का पत्थर साबित होगा। इस करारनामा पर आईपी यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. डॉक्टर महेश वर्मा और अम्बेडकर यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो. अनु सिंह लाथर ने संयुक्त रूप से हस्ताक्षर किएं।