रमाकांत चौधरी
थाली बजा-बजा कर विरोध एवं चांदनी चौक टाउन हाल से फव्वारा चौक तक पैदल मार्च।
नई दिल्ली के थोक कपड़ा व्यापारियों की अग्रणी संस्था दिल्ली हिन्दुस्तानी मर्केंटाइल एसोसिएशन (डीएचएमए) कै कार्ययाल में कपड़े थोक व्यापारी सर्वप्रथम दोपहर में थाली बजा-बजा कर जीएसटी की बढी दरों का विरोध दर्ज किय और इस फैसले को वापस लेने की पूरजोर मांग की गई. वहीं कपड़े के व्यापारी अपनी बाहों में काली पट्ठी बांधकर शाम को टाउन हाल से लेकर फव्वारा चौक तक पैदल मार्च किया और जीएसटी की बढी दरों के खिलाफ पूरजोर अपनी आवाज बुलंद की और केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केन्द्रीय कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल से कपड़े पर जीएसटी की बढी दरों को अविलंब वापस लेने की गुहार लगाई है.जिसको लेकर डीएचएमए कै उप प्रधान भगवान बंसल एवं डीएचएमए कै महामंत्री मुकेश सचदेवा ने कहा कि कपड़े पर जीएसटी की बढी हुई दरों से कपड़े का आर्थिक गतिविधियां चरमरा जाएगी और इससेे बेरोजगारी पन्नपेगी वहीं कपडड़ा महंगा होगा जिससे आमजनमानस पर महंगाई की मार पड़ेगी.वहीं डीएचएमए कै उप मंत्री भीमसेन ढींगरा,संगठन मंंत्री रामकिशन शर्मा एवं प्रचार मंत्री नीरजकांत कंसल ने संयुक्त रुप से कहा कि कपड़े पर जीएसटी का पूरजोर किया जा रहा है और आगे भी किया जाएगा. जब तक कपड़े पर जीएसटी की बढी दरें वापस नही होती तब तक आंदोलन की धार तेज की जाएगी.ऐसे में अविलंब कपड़े पर जीएसटी की बढी दर वापस लिया जाए ताकि कपड़े का कारोबार सुचार पूर्वक संचालित किया जा सकेग.इति