भोपाल- आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चुनावी शंखनाद किया। भेल दशहरा मैदान पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने सीएम शिवराज पर जमकर हमला किया। दिल्ली सीएम ने कहा कि एमपी का हर नागरिक मामा को हटाना चाहता है। चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा,दिल्ली-पंजाब में हमारी सरकार ने बिजली, इलाज और स्कूल में शिक्षा मुफ्त कर दी है। मध्य प्रदेश में भी एक मौका दीजिए, यहां भी सब मुफ्त कर देंगे। काम न करूं, तो दोबारा वोट मांगने नहीं आऊंगा। कुछ दिन पहले मप्र के कुछ लोग मुझसे मिलने आए। मैंने पूछा- मप्र की सबसे बड़ी समस्या क्या है? मंहगाई, बेरोजगारी या भ्रष्टाचार? एक ने कहा- हमारे यहां सरकारें खरीदी और बेची जाती हैं। केजरीवाल ने आगे कहा,कम पढ़े-लिखे पीएम ने नोटबंदी कर दी, लेकिन भ्रष्टाचार खत्म नहीं हुआ। नोटबंदी से पूरा देश चौपट हो गया। लाइनों में लोग मर गए। फिर भी न आतंकवाद खत्म हुआ और न भ्रष्टाचार। पीएम ने कहा- थाली बजवाओ, तरंगों से कोरोना भाग जाएगा। इसीलिए मैं कह रहा हूं- देश का पीएम पढ़ा-लिखा होना जरूरी है। सभा को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी संबोधित किया। उन्होंने पीएम मोदी की ओर इशारा करते हुए मान ने कहा,बड़े साहब कहते हैं कि में रेल के डिब्बों में चाय बेचता था। अब बड़े साहब ने रेल ही बेच दी। बड़े साहब ने रेल से लेकर तेल तक, सब बेच दिया। केंद्र सरकार हम दो हमारे दो के नारे पर चल रही है। ऊपर वाले दो यानी अडाणी और अंबानी। मान ने इस दौरान कांग्रेस को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस चेंज नहीं, एक्सचेंज हो गई है। कांग्रेस सेल पर है।