नई दिल्ली- केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने बजट 2022-23 को देश के बुनियादी ढांचे को बढ़ाने वाला, देश में अधिक निवेश को प्रोत्साहित करने वाला, विकास की अधिक संभावनाओं को प्रेरित करने वाला एवं अधिक नौकरियों के अवसर प्रदान करने वाला बजट बताते हुए कहा कि इस आत्मनिर्भर बजट में बुनियादी रूप से विकास एवं आम आदमी के कल्याण का पूरा विचार किया गया है। भूपेंद्र यादव ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई देते हुए कहा कि आने वाले समय के लिए जिस तरह की हमें टेक्नोलॉजी चाहिए, जलवायु परिवर्तन के लिए जो कार्य योजना की जरूरत है, वो सभी इस बजट में है। उन्होंने कहा कि नए बजट में सबसे मुख्य उद्देश्य रोजगार के ऊपर है। नए बजट में सिर्फ निवेश और इंफ्रास्ट्रक्चर पर ही ध्यान नहीं दिया गया है बल्कि इसके ठीक बराबर लोगों को रोजगार मिले इस पर विशेष ध्यान दिया गया है। कंस्ट्रक्शन क्षेत्र और कृषि क्षेत्र के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे ज्यादा रोजगार देने वाला विभाग है। पर्वतीय क्षेत्रों में प्रदूषण रहित परिवहन का विकास किया जा रहा है जिसमें लोगों को रोजगार मिलेगा और टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा। भूपेंद्र यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री गति शक्ति जैसे एक महत्वपूर्ण योजना को भी नए बजट के अंतर्गत रखा गया है। किसी देश का विकास तभी संभव है जब सडक़ों का जाल तेजी से बिछेगा,रेल में सुधार होगा ताकि आवागमन में सुविधा मिलेगी,एयरपोट्र्स को दूर-दूर तक ले जाएंगे, पोर्ट बिल्डिंग बढ़ाया जाएगा एवं मेट्रो जैसे साधनों को बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नए बजट में गरीबों के लिए योजना,पक्का मकान,नल से जल, हर घर को शौचालय, गैस चूल्हा और उनके विकास एवं आगे बढ़ाने का विशेष प्रावधान किया गया है। रासायनिक खेती के कारण जिस तरह से विदेशों में हमारी निर्भरता रहती है उस को ध्यान में रखते हुए प्राकृतिक खेती करने पर विशेष जोर दिया गया है। सौर ऊर्जा पर विशेष जोर दिया गया है। पिछले साल सौर ऊर्जा के विकास के लिए 4500 करोड़ रुपए के बजट को बढ़ाकर इस वर्ष 19500 करोड़ रुपए कर दिया गया है। भूपेंद्र यादव ने कहा कि परिवहन व्यवस्था मजबूत एवं तेज हो,उसके लिए पिछले साल के बजट में 800 करोड़ रुपए को बढ़ाकर इस साल 2908 करोड़ रुपए कर दिया गया है। विगत 7 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत एक विकासशील,कल्याणकारी,निर्णय कारी और प्रगतिशील सुदृड़ सरकार के साथ देश को विकास करते हुए देखा है। कोविड जैसी अभूतपूर्व महामारी के तीन तीन लहरों से ना ही सिर्फ हमने सफलता प्राप्त की बल्कि वैक्सीनेशन में भी हमने आप निर्भरता प्राप्त की। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हमने ई श्रम पोर्टल जो सिर्फ तीन महीने पहले ही शुरू किया था आज उसपर पंजीकरण कराने वालों की संख्या 25 करोड़ के पार हो चुकी है। भूपेंद्र यादव ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि केंद्र सरकार ने इसके लिए कई सारी योजनाएं बनाकर काम कर रही है। जिसमें दिल्ली के अलावा पंजाब, हरियाणा एवं उत्तर प्रदेश को भी शामिल किया गया है। पराली की समस्या को दूर करने के लिए डिकॉम्पोजर पर जोर दिया जा रहा है।