दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को पूर्वी दिल्ली स्थित चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय में एक एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस का उद्घाटन किया। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि केजरीवाल सरकार दिल्ली के सभी लोगों तक गुणवत्ता युक्त स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचने के लिए लगातार काम कर रही है। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस यह एंबुलेंस मिनी ऑपरेशन थिएटर के रूप में काम करने की क्षमता रखती है। इसमें नवजात शिशुओं के लिए ऑपरेशन थिएटर, इनक्यूबेटर, मॉनिटर और ऑक्सीजन थेरेपी जैसी विशिष्ट सुविधाएं मौजूद हैं। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक एस.के. बग्गा भी मौजूद रहे। इस अवसर पर सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली की जनता के लिए यह एम्बुलेंस 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। दिल्ली में नवजात शिशुओं और छोटे बच्चों की समय रहते जान बचाने के लिए यह एम्बुलेंस मिनी ऑपरेशन थिएटर के रूप में काम करने की क्षमता रखती हैं। इस एम्बुलेंस में शिशु और नवजात मरीजों के लिए विशिष्ट सुविधाएं हैं। मसलन, इसमें इनक्यूबेटर, मॉनिटर और ऑक्सीजन थेरेपी समेत अन्य अत्याधुनिक सुविधा मौजूद उपलब्ध है। स्वास्थ्य मंत्री ने एम्बुलेंस को डोनेट करने वाली संस्थान ‘सीड इंडिया फाउंडेशन’ का भी धन्यवाद किया। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृव में सरकार दिल्ली के सभी लोगों तक गुणवत्ता युक्त स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचने के लिए लगातार काम कर रही है। सीड इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से मिले इस एम्बुलेंस की सौगात से पैदा होने वाले बच्चों और नवजात शिशुओं को समय रहते आत्याधुनिक चिकित्सा सहायता पहुंचने में मदद मिल
-24 घंटे में 102 नए केस
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना से संक्रमण तक बढऩे के साथ एक्टिव केस तेजी से बढ़ रहे हैं। मंगलवार को यह आंकड़ा बढ़ कर 550 पार हो गया। वहीं एक मरीज ने कोरोना के कारण दम भी तोड़ दिया। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार को कोरोना के 102 नए मामले सामने आए। वहीं 75 मरीजों को छुट्टी दी गई, जबकि एक मरीज ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। दिल्ली में अभी तक 1442390 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इनमें से 1416731 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 25102 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर 1.74 फीसद है। विभाग के अनुसार दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना के मामलों के साथ एक्टिव केस बढक़र 557 हो गए हैं। इनमें से दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में 193 मरीज और होम आइसोलेशन में 262 मरीज भर्ती हैं। दिल्ली में कोरोना की जांच के लिए सोमवार को 51544 टेस्ट हुए। इनमें से 0.20 फीसद लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इन जांच के लिए आरटीपीसीआर से 45429 और रैपिड एंटीजन से 6115 टेस्ट हुए। दिल्ली में अभी तक 32101668 टेस्ट हो चुके हैं। विभाग के अनुसार दिल्ली में बढ़ते मामलों के साथ हॉटस्पॉट की संख्या बढक़र 173 हो गई है।