नई दिल्ली- केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए केंद्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के कुलपति प्रोफेसर एम जगदीश कुमार ने बजट में डिजिटल विश्वविद्यालय की स्थापना की घोषणा का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि यह नई शिक्षा नीति 2020 के तहत हर छात्र को विभिन्न भाषाओं में उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान करने के लिए एक बेहतर कदम है। जेएनयू के कुलपति ने कहा कि डिजिटल यूनिवर्सिटी निम्न वर्ग और ग्रामीण परिवेश से आने वाले छात्रों के लिए काफी मददगार साबित होगी। उन्होंने कहा कि यह यूनिवर्सिटी एक नेटवर्क हब-स्पोक मॉडल पर आधारित होगी। इसमें आधुनिक तकनीकों का उपयोग करके छात्रों के अनुकूल डिजिटल प्लेटफार्म और डिजिटल सामग्री उपलब्ध रहेगी। साथ ही कहा कि पहले से ही देश में स्वयं, स्वयं प्रभा, ईपीजी पाठशाला, ई-ज्ञानकोष, नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी और वर्चुअल लैब है जोकि डिजिटल यूनिवर्सिटी के साथ जोड़ा जा सकता है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि डिजिटल यूनिवर्सिटी को देश और विदेश के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों के साथ भी जोड़ा जा सकता है। वहीं प्रोफेसर जगदीश कुमार ने कहा कि देश इस समय आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है और डिजिटल यूनिवर्सिटी की घोषणा करने के लिए इससे बेहतर समय नहीं हो सकता था।