नई दिल्ली – थैलेसीमिया एवं सिकल सेल सोसाइटी, हैदराबाद द्वारा थैलेसीमिया इंटरनेशनल फेडरेशन (साइप्रस) और भारतीय उपमहाद्वीप हीमोग्लोबिन विकार नेटवर्क के सहयोग से एशियाई थैलेसीमिया सम्मेलन 2026 का आयोजन 10–11 जनवरी 2026 को हैदराबाद में किया जाएगा। सम्मेलन का विषय मिशन थैलेसीमिया-मुक्त भारत–2035 रखा गया है।टीएससीएस मणि राम रतन राठी ऑडिटोरियम में होने वाला यह दो दिवसीय सम्मेलन थैलेसीमिया और संबंधित हीमोग्लोबिन विकारों से मुक्त भविष्य की दिशा में वैश्विक प्रयासों को गति देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। इसमें भारत सहित 10 से अधिक देशों के अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ, चिकित्सक, शोधकर्ता, नीति निर्माता और रोगी प्रतिनिधि भाग लेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में तेलंगाना सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की आयुक्त डॉ. एस. संगीता सत्यनारायण तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में थैलेसीमिया इंटरनेशनल फेडरेशन, साइप्रस की कार्यकारी निदेशक डॉ. एंड्रौला एलेफ्थेरियो की उपस्थिति रहेगी। सम्मेलन में रक्ताधान रणनीतियों, जीन थेरेपी, आजीवन रोगी प्रबंधन, रोकथाम, जन-जागरूकता और नीतिगत सुधारों पर वैज्ञानिक सत्र और पैनल चर्चाएँ आयोजित की जाएंगी।कॉन्क्लेव पर बोलते हुए टीएससीएस के अध्यक्ष डॉ. चंद्रकांत अग्रवाल ने कहा कि यह सम्मेलन 2035 तक भारत को थैलेसीमिया मुक्त बनाने के मिशन में एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। दो दिवसीय आयोजन में मौखिक व पोस्टर प्रस्तुतियाँ, गैर सरकारी संगठनों की भागीदारी तथा सांस्कृतिक संध्या भी शामिल होगी।

Leave a Reply