नई दिल्ली- मनोरंजन की दुनिया में रोहनदीप सिंह और उनकी अभिनेत्री पत्नी टेलीविज़न अभिनेत्री निकिता शर्मा का सफ़र अद्भुत रहा है. दोनों ने बेहद कम समय में फ़िल्म मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी जम्पिंग टोमैटो मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड को जम्पिंग टोमैटो स्टूडियोज़ में तब्दील कर अपनी मेहनत, लगन और समर्पण की ऐसी मिसाल पेश की है जिसकी जितनी प्रसंशा की जाये कम ही होगी. ये प्रेरणादायी कायाकल्प मनोरंजन की दुनिया में नये-नये मकाम को हासिल करने की उनकी प्रतिबद्धता की ओर इशारा करती है. चलिए आपको एक नये सफ़र पर निकलने वाले रोहनदीप सिंह और निकिता शर्मा की इस रोमांचक यात्रा के बारे में और विस्तार से बताते हैं.रोहनदीप सिंह उत्तराखंड के कोटद्वार से है जो बचपन से ही एक बॉलीवुड में कुछ करने का सपना देखा करते थे. बचपन में उन्होंने सिनेमा का जादू स्थानीय थिएटरों में दिखाई जाने वाली फ़िल्मों के ज़रिए महसूस किया. सिनेमा की जादुई दुनिया से प्रेरित रोहनदीप ने बचपन में ही ठान लिया था कि वे भी बॉलीवुड में अपना एक मकाम बनाएंगे. बॉलीवुड में कुछ करने का प्रण मन में लिये रोहनदीप ने मुम्बई में जम्पिंग टोमैटो मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी की शुरुआत की. इसी के साथ कड़ी मेहनत, संघर्ष और अनेक तरह की चुनौतियों का सिलसिला शुरू हुआ. जल्द ही उन्हें इस बात का भी एहसास हुआ कि यहां लोग हमेशा नैतिकता और मूल्यों को तवज्जो नहीं देते है.टीवी की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली निकिता शर्मा अपने पति रोहनदीप सिंह के कठिन सफ़र की अहम ग़वाह और साथी रही हैं. एक उम्दा अभिनेत्री होने के नाते उच्च गुणवत्ता वाले कंटेट की परख रखने वाली निकिता शर्मा ने अपने पति रोहनदीप के साथ मिलकर जम्पिंग टोमैटो मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड को जम्पिंग टोमैटो स्टूडियोज़ में सफलतापूर्वक तब्दील करने में अहम भूमिका निभाई. रोहनदीप और निकिता समझदार और सशक्त जोड़ी के तौर पर काम करते हैं और दोनों ही अपने अनूठे नज़रिए के चलते आज इस मकाम तक पहुंचे हैं. उल्लेखनीय है कि यह बदलाव रोहनदीप की ज़िंदगी में एक मील का पत्थर साबित हुआ है और इसने उनके लिए कई अवसरों के द्वारा खोल दिये.जम्पिंग टोमैटो स्टूडियोज़ के जन्म के साथ दोनों के लिए रचनात्मक कार्य का क्षेत्र और भी विस्तारित हो गया है. रोहनदीप और उनकी प्रतिभाशाली टीम विविध विषयों पर बनने वाली परियोजनाओं को साकार करने में लगी हुई है जिनमें दिलचस्प वेब सीरीज़, टीवी शोज़ और फ़ीचर फ़िल्मों सभी तरह के कंटेट का शुमार है. जम्पिंग टोमैटो स्टूडियोज़ के अंतर्गत आने वाली प्रोजेक्ट्स में ‘लव यू शंकर’, ‘100 डेज़ इन हेवन’, ‘ब्लैक पेजेस’, ‘बकरा क्रिकेट’, ‘धुँध’, ‘ब्लू स्टार’, ‘मजनूं मस्ताना’ और ‘ग्रीड’ है. हरेक परियोजना में एक दिलचस्प कहानी के साथ उच्च स्तर की प्रोडक्शन वैल्यू भी नज़र आएगी जो देशी-विदेशी दोनों तरह के दर्शकों के दिलों में ख़ास जगह बनाएगी.अपनी पत्नी निकिता शर्मा के अमूल्य योगदान से जम्पिंग टोमैटो मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड को जम्पिंग टोमैटो स्टूडियोज़ में तब्दील करने वाले रोहनदीप सिंह के जुनून, कड़ी मेहनत, धैर्य और रचनात्मक नज़रिए की जितनी तारीफ़ की जाए कम ही होगी. दोनों का यह रोचक सफ़र फ़िल्ममेकर और कलाकार बनने की चाह रखने वाले तमाम लोगों के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है. दोनों की यह रचनात्मक जुगलबंदी इस बात का द्योतक है कि लगन, मेहनत, जुनून और समर्पण के बूते हरेक बुलंदी को छुआ जा सकता है.ग़ौरतलब है कि स्टूडियोज़ के तहत निर्मित ‘लावस्ते’ 26 मई, 2023 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ की गई थी जबकि उनके द्वारा निर्मित ‘लव यू शंकर’ 22 सितम्बर, 2023 को रिलीज़ होगी तो वहीं ‘100 डेज़ इन हेवन’ का प्रसारण दिसम्बर 2023 में किया जाएगा.