नई दिल्ली- दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने बाजारों में व्यवस्था बनाए रखने और कोरोना नियमों का पालन कराने की जिम्मेदारी दिल्ली सरकार को सौंपने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि सरकार नियमों का पालन न करने पर जुर्माना तो वसूल कर रही है लेकिन नियम लागू कराने की जिम्मेदारी नहीं ले रही। सरकार द्वारा इस जिम्मेदारी का निर्वाहन नहीं करने से ही हालात काबू से बाहर होते हैं और कोर्ट को हस्तक्षेप करना पड़ता है। बिधूड़ी ने उपराज्यपाल अनिल बैजल को धन्यवाद दिया है कि उन्होंने भाजपा विधायक दल के अनुरोध को मानते हुए बाजारों में ऑड-ईवन और वीकेंड कफ्र्यू को समाप्त किया है। मगर इस संबंध में डीडीएमए ने जो गाइडलाइंस जारी की हैं, उसमें कोरोना नियमों का पालन कराने की जिम्मेदारी फिर दुकानदारों पर डाल दी गई है जो उचित नहीं है। उन्होंने कहा है कि दिल्ली सरकार ने इस महीने रोजाना करीब एक करोड़ रुपया कोरोना नियमों का पालन न करने वालों से जुर्माने के रूप में वसूल किया है। जो लोग नियमों का पालन नहीं करते, उन पर जुर्माना होना ही चाहिए लेकिन इस राशि को सरकारी खजाने में डालने की बजाय इसका उपयोग बाजारों में कोरोना नियमों का पालन कराने पर किया जाना चाहिए। नेता प्रतिपक्ष ने उपराज्यपाल से अनुरोध किया है कि वह दिल्ली सरकार को निर्देश दें कि बाजारों में कोरोना नियमों का पालन कराने की जिम्मेदारी संबंधित एसडीएम को दी जाए जिनकी जिम्मेदारी हो कि बाजारों में सिविल डिफेंस के वालंटियर नियुक्त करें। ये वालंटियर वहां आने वाले लोगों की सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करें। अगर कोई मास्क पहने हुए नहीं है तो उसे मास्क मुहैया, कराया जाए, भले ही उससे इसकी कीमत वसूल की जाए। इसी तरह इन वालंटियर्स के पास सेनेटाइजर भी होना चाहिए ताकि बाजार में जो भी लोग आ रहे हैं, उन्हें भली-भांति सेनेटाइज किया जा सके।