नई दिल्ली- अल्पसंख्यक होने के बाद जैन समाज के लोग भी हर क्षेत्र में सक्षम है। लेकिन, ऐसे बहुत से अल्पसंख्यक समाज के लोग होते हैं जिनको सरकारी योजनाओं की जरूरत होती है मगर, उन तक वह पहुंच नहीं पाती हैं। हमें उन लोगों तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने की जरूरत है। यह कहना है दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जाकिर खान का। दरअसल, सोमवार को जैन धर्म से जुड़े लोगों के मुद्दों और उनकी समस्याओं पर चर्चा करने के लिए दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग एक बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में डीएमसी के अध्यक्ष
जाकिर खान के अलावा आयोग के सेक्रेटरी डॉक्टर अनिल अग्रवाल, कमेटी के मेंबर शफी देहलवी के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ता अनीता जैन और दीपक हिंदुस्तानी मौजूद रहे। बैठक में जाकिर खान ने सभी को बताया कि दिल्ली सरकार की ऐसी बहुत सी योजनाएं हंै जिसका लाभ आप सभी अल्पसंख्यकों को लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि जैन धर्म सच्चाई पर चलने वाला धर्म है और दूसरों की मदद करने का संदेश देता है। वहीं, डॉक्टर अनिल अग्रवाल ने कहा कि जब से दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग बनाया गया है तब से आज तक जैन धर्म के लोगों के साथ हमारी पहली मीटिंग है। हम चाहते हैं कि अल्पसंख्यक समाज में जीतने भी धर्म आते हैं सभी को अल्पसंख्यक आयोग की जानकारी हो और सभी योजनाओं का लाभ मिल सके। इसी मीटिंग में प्रदीप जैन, मुकेश जैन, अरविंद कुमार जैन, नवीन कुमार आदि को जैन एडवाइजरी कमेटी का मेंबर बनाया गया। जिसके बाद सभी लोगों ने डीएमसी के अध्यक्ष जाकिर खान का इस सभा का आयोजन के लिए धन्यवाद किया।