नई दिल्ली- देश की राजधानी दिल्ली में तेजी से घट रहे कोरोना के मामलों के बीच कंटेनमेंट जोन की संख्या तेजी से बढ़ रही है। पिछले 8 दिनों में दिल्ली में 11 हजार से अधिक कंटेनमेंट जोन बन चुके हैं। राजधानी में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढक़र 44 हजार को पार कर गई, इनमें सबसे ज्यादा कंटेनमेंट जोन वेस्ट दिल्ली में हैं। वहीं, राजधानी में कोरोना के मामलों को देखे तो पिछले 8 दिनों से कोरोना के एक्टिव केस तेजी से घट रहे हैं। 16 जनवरी को दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 89819 तक पहुंच गई थी। वहीं रविवार को यह संख्या घटकर 54246 रह गई। बीते 8 दिनों में दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस 35573 घट गए हैं। विभाग के अनुसार दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से घट रहे हैं, लेकिन कंटेनमेंट जोन की संख्या लगातार बढ़ रही है। दिल्ली में अभी हर चार कंटेनमेंट जोन में 5 मरीज हैं। वहीं घरों में उपचार करावा रहे मरीजों की संख्या 42438 हैं। राजस्व विभाग के अनुसार दिल्ली के जिन क्षेत्रों में ज्यादा मामले आते हैं, उन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाकर सील कर दिया जाता है। यह कंटेनमेंट जोन एक तय समय तक सील रहते हैं। हालांकि इस दौरान इन कंटेनमेंट जोन में रहने वाले लोग कोरोना से ठीक हो जाते हैं। ऐसे सभी कंटेनमेंट जोन की पहचान कर एक समय के बाद उन्हें खोल दिया जाएगा। उम्मीद है कि दिल्ली में अगले कुछ दिनों में बड़ी संख्या में कंटेनमेंट जोन को खोला जा सकता है।
कोरोना की तीसरी लहर में मरीजों को हल्का लक्षण देखने को मिल रहा है, जिस कारण तेजी से मरीज घरों में ही ठीक हो रहे हैं। दिल्ली में इस लहर के दौरान बड़ी संख्या में मरीज घरों में ही उपचार करवा रहे हैं। 16 जनवरी को घरों में उपचार करवा रहे मरीजों की संख्या 68411 थी, जो रविवार को घटकर 42438 रह गई है।
कंटेनमेंट जोन की संख्या
रविवार 44132
शनिवार 43457
शुक्रवार 42239
गुरुवार 40756
बुधवार 39489
मंगलवार 37540
सोमवार 34958
रविवार 32983