गाजियाबाद –  हिंडन एयरबेस की सुरक्षा में सेंध लगाने की बड़ी कोशिश की गई है. एयरबेस की दीवार के पास 4 फीट गहरी सुरंग मिली है. स्थानीय निवासियों की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर जायजा लिया और अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. घटना इरशाद कॉलोनी क्षेत्र की है. जहां एयरबेस की बाउंड्री वॉल के पास 4 फीट गहरी सुरंग देखी गई है. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए भारतीय वायुसेना ने सुरक्षा अधिकारियों को अतिरिक्त अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. ट्रांस हिंडन के पुलिस अधिकारी ने बताया कि दीवार के नीचे वाले हिस्से में गड्ढा मिला है. गड्ढा किसने और किस मकसद से किया है पुलिस इसकी जांच कर रही है. वैसे दीवार में किसी तरह की तोड़फोड़ या निशान नहीं मिले हैं. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस को सतर्कता बरतने को कहा गया है. साथ ही इसकी जांच भी की जा रही है.