गुड़गांव – क्रॉम्प्टन और बटरफ्लाई ब्रांड के नकली प्रॉडक्ट्स पर लगाम कसने के लिए आज देश भर में अलग-अलग जगहों पर छापे मारे गए। इन छापों में नकली गीज़र, एलईडी बल्ब, पंखे और एलपीजी प्रोडक्ट्स सहित बड़ी मात्रा में नकली प्रॉडक्ट्स जब्त किए गए। छापेमारी में न केवल नकली सामान जब्त किया गया, बल्कि जाली प्रॉडक्ट्स के निर्माण में लगी फैक्ट्रियों को भी निशाना बनाया गया। क्रॉम्प्टन ने हमेशा अपने क्वॉलिटी प्रॉडक्ट्स उपभोक्ताओं की पहुंच में लाने को प्राथमिकता दी है। कंपनी को जाली प्रॉडक्ट्स की जानकारी मिलने पर कड़ी कार्रवाई की गई। इससे उपभोक्ताओं के हितों, प्रामाणिक असली प्रॉडक्ट्स और क्रॉम्प्टन और बटरफ्लाई ब्रांड्स के प्रॉडक्ट्स की क्वॉलिटी में यूजर्स का विश्वास बरकरार रहेगा। क्रॉम्प्टन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स ने नकली प्रॉडक्ट्स की बिक्री का मुकाबला करने के लिए की गई इस छापेमारी में आईपी इन्वेस्टिगेशन एंड डिटेक्टिव्स सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, ग्रीव्स प्रोटेक्शन मैनेजमेंट और ईआईपीआर इंडिया के साथ भागीदारी की। भारत में चार जगहों पर छापा मारा गया। बवाना दिल्ली, लखनऊ, मेरठ के अलावा, आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ली में छापेमारी की गई। इन छापों में नकली बटरफ्लाई गैस स्टोव प्रॉडक्ट्स और एलपीजी हौज पाइप के अलावा कई उत्पाद जब्त किए गए। क्रॉम्प्टन नकली प्रॉडक्ट्स से अपने उपभोक्ताओं की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। इसलिए अप्रैल 2024 से क्रॉम्प्टन ने उपभोक्ताओं को वास्तविक वस्तुओं की पहचान के लिए अपने प्रॉडक्ट्स पर होलोग्राम लगाना शुरू किया है। उपभोक्ता आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध डीलर लोकेटर के फीचर से देशभर में कंपनी के अधिकृत क्रॉम्प्टन डीलरों का पता लगा सकते हैं।क्रॉम्प्टन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के एमडी और सीईओ प्रोमीत घोष ने कहा, नकली प्रॉडक्ट्स न केवल उपभोक्ताओं की सुरक्षा को खतरे में डालते हैं, बल्कि ब्रांड पर पीढ़ियों से चला आ रहा उपभोक्ताओं का भरोसा भी कमजोर करते हैं। हम बाजार से नकली प्रॉडक्ट्स को खत्म करने और उपभोक्ताओं को सुरक्षित और भरोसेमंद अनुभव दिलाने के लिए अधिकारियों के साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे।उन्होंने आगे कहा, हमारा पूरे भारत में अधिकृत डीलरों का एक मजबूत नेटवर्क है। हम यह सुनिश्चित करते हैं आपकी पहुंच सुरक्षित और हाई क्वॉलिटी वाले क्रॉम्प्टन प्रॉडक्ट्स तक हो। कुछ नकली प्रॉडक्ट्स में हानिकारक केमिकल या विषाक्त पदार्थ भी हो सकते हैं, जिनका हवा में रिसाव हो सकता है। यह भोजन तैयार करने वाली सतहों को दूषित कर सकते हैं, जिससे स्वास्थ्य को खतरा हो सकता है। क्रॉम्प्टन नकली प्रॉडक्ट्स बनाने और बेचने वालों का मुकाबला करने और अपने ग्राहकों की सुरक्षा के लिए मजबूत उपायों को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है।