नई दिल्ली -नगर निगम के मध्य क्षेत्र ने स्त्रोत पर कूड़े के निस्तारण के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत ईस्ट ऑफ कैलाश के पॉकेट जी में कूड़ा बीनने वालों के साथ एक बैठक का आयोजन किया। बैठक आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य कूड़ा बीनने वालों को गीले, सूखे एवं घरेलू हानिकारक कूड़े का स्त्रोत पर निस्तारण एवं गीले कूड़े को कॉलोनी के नए बने निर्धारित कंपोस्ट प्लांट में डालना, प्लास्टिक कचरे को प्लास्टिक के लिए कूड़ेदानों में एकत्रित करना एवं दिल्ली नगर निगम,आरडब्ल्यूए एवं डीडीएसआईएल के सहयोग से सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग को बंद करना के बारे में जागरूक किया गया। इस अवसर पर बैठक में सम्मिलित सभी नागरिकों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। निगम द्वारा आयोजित बैठक में कूड़ा बीनने वालों को पीपीई किट,रिफ्लेक्टिव जैकेट, ग्लव्स एवं टोपियां भी वितरित की गई। जीरो वेस्ट कॉलोनी अभियान को आरंभ करने के पीछे निगम का उद्देश्य स्त्रोत पर ही ठोस कूड़े का निस्तारण करना है जिससे कि इसके ढुलाई की मद में होने वाले खर्च को भी कम किया जा सके। यह कचरा प्रबंधन के 5 आर रिफ्यूज,रिड्यूस,यूज,रीसाइकल,रॉट पर आधारित है। इसके अंतर्गत होम एवं सामुदायिक कम्पोस्टिंग को बढ़ावा देना है जिससे अधिक से अधिक कचरे का स्त्रोत पर ही कचरे का निस्तारण करना है।