नई दिल्ली – कोहरा एक बार फिर छा गया है इस बार दलेरपुरा नाम के कस्बे पर, जहाँ सवालों के सीधे जवाब नहीं मिलते और हर तरफ फुसफुसाहटें हैं। नेटफ्लिक्स की चर्चित जाँच-आधारित क्राइम ड्रामा सीरीज़ कोहरा अपने दूसरे सीजन में एक रहस्यमय और रोमांचक ट्रेलर के साथ लौट रही है। कहानी एक महिला (पूजा भमर्रा) के मर्डर से शुरू होती है, जो अपने भाई (अनुराग अरोड़ा) के खलिहान में मृत पाई जाती है। इस मामले में कई लोग शक के घेरे में आते हैं, जिनमें उसका पति (रणविजय सिंघा) भी शामिल है। वहीं, दो पुलिस अधिकारी सच्चाई तक पहुँचने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं। कोहरा सीजन 2’ देखना न भूलें, 11 फरवरी को सिर्फ नेटफ्लिक्स पर! नेटफ्लिक्स की पुलिस जांच पर आधारित क्राइम ड्रामा सीरीज़ एक बार फिर लौट रही है। इसमें सबकी पसंदीदा किरदार असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर अमरपाल गरुंडी (बरुण सोबती) नजर आते हैं, जो इस बार अपने पुराने इलाके जगराना से दूर, एक नए अफसर के साथ नई शुरुआत करते हैं। उनकी नई कमांडिंग ऑफिसर सब-इंस्पेक्टर धनवंत कौर (मोना सिंह) हैं, जो शांत स्वभाव की, अनुशासित और ज़ ज़रूरत पड़ने पर सख्त हैं। यह अंदाज़ गरुंडी के सहज और अपने अंदाज़ में काम करने वाले स्वभाव से बिल्कुल अलग है। दोनों मिलकर अपनी ताकत और समझदारी से इस उलझे हुए केस की परतें खोलते हैं, और इसी दौरान उनकी अपनी कमजोरियाँ भी सामने आ जाती हैं। अमरपाल गरुंडी की भूमिका फिर से निभा रहे बरुण सोबती ने बताया, सीजन 2 ने एक अभिनेता के तौर पर मुझे नई चुनौतियाँ दी है। मैं दर्शकों को फिर से इस दुनिया में लौटते देखने के लिए उत्साहित हूँ, ताकि वे जान सकें कि कहानी कैसे आगे बढ़ती है। धनवंत कौर के किरदार में कलाकारों में शामिल हो रहीं मोना सिंह ने बताया,कोहरा’ की दुनिया में कदम रखना मेरे लिए रोमांचक भी था और चुनौतीपूर्ण भी, क्योंकि इसकी कहानी बहुत सोच-समझकर लिखी गई है। धनवंत एक ऐसा रोल था जिसमें संयम की ज़रूरत थी और इसके लिए मैं सुदीप सर और पूरी टीम की आभारी हूँ कि उन्होंने मुझ पर भरोसा किया। मैं चाहती हूँ कि दर्शक ‘कोहरा’ की इस शांत लेकिन गहरी दुनिया में उसके सफर को महसूस करें।
