नई दिल्ली- पूर्वी दिल्ली में स्क्रैप मैटेरियल के संग्रहण परिवहन और नियमानुसार उसके पुनर्चक्रण व निस्तारण के लिए पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने अहम कदम उठाया है। पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने अपने क्षेत्र में स्क्रैप मैटेरियल को घर-घर से जमा करने और उसे वैज्ञानिक पद्धति से निस्तारित करने के लिए एक एजेंसी को अनुबंधित किया है। इस पहल के तहत पूर्वी दिल्ली क्षेत्र के आवासीय, व्यवसायिक, औद्योगिक क्षेत्रों व संस्थागत क्षेत्रों को कवर किया जाएगा। इस पहल से ना केवल स्क्रैप मैटेरियल से पैदा होने वाले कचरा प्रदूषण को कम किया जा सकेगा बल्कि निगम को निश्चित रॉयल्टी भी मिलेगी। पूर्वी दिल्ली क्षेत्र में असंगठित क्षेत्र के साथ-साथ घरेलू क्षेत्र से भी बड़ी मात्रा में स्क्रैप मैटेरियल उत्सर्जित हो रहा है और इसका निस्तारण भी वैज्ञानिक पद्धति से नहीं हो रहा है जिससे पर्यावरण की हानि हो रही है। पूर्वी दिल्ली नगर निगम की इस पहल से इस दिशा में सकारात्मक बदलाव की उम्मीद है। गौरतलब है कि विभिन्न प्रकार के स्क्रैप मैटेरियल के वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण से वायु प्रदूषण व स्वास्थ्य समस्याओं को भी कम किया जा सकेगा।