नई दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से देश के कोने-कोने में होने वाले विकास कार्यों के बारे में विस्तार से बातें करना कई लोगों को प्रेरणा देता है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा ने रविवार को पांडव नगर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 85वां मन की बात कार्यक्रम के मौके पर कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने उन विभूतियों के बारे में भी बताया जिनके बारे में देश के बहुत कम लोग जानते हैं और उन्हें पद्म विभूषण पुरस्कार दिया गया है। कार्यक्रम से पहले केशवपुरम में राष्ट्रीय महामंत्री दिलीप सैकिया और पांडव नगर में बैजयंत जय पांडा एवं आदेश गुप्ता ने महात्मा गांधी के पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके अलावा प्रदेश भाजपा के अन्य पदाधिकारियों ने विभिन्न स्थानों पर महात्मा गांधी को पुष्पांजली अर्पित की। पांडा ने मन की बात को अराजनीतिक मंच बताते हुए कहा कि कोरोना की नई लहर से भारत बहुत सफलता के साथ लड़ रहा है ये भी गर्व की बात है कि अब तक करीब-करीब साढ़े चार करोड़ बच्चों ने कोरोना वैक्सीन की डोज ले ली है। इसका मतलब ये हुआ कि 15 से 18 साल की आयु-वर्ग के लगभग 60 प्रतिशत युवाओं ने तीन से चार हफ्ते में ही टीके लगवा लिए हैं। उन्होंने कहा कि देश का एक बड़ा वर्ग प्रधानमंत्री के मन की बात से प्रेरित होकर कुछ ना कुछ सीखता है और जीवन में कुछ करने का जज्बा जुटा पाता है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात एक ऐसा कार्यक्रम है जो युवाओं महिलाओं एवं समाज के सभी वर्गों के लिए प्रेरणा का स्रोत है और उसे सुनने के बाद हम अपने जीवन में नई चीजें सीखते हैं। उन्होंने उपस्थित सभी भाजपा कार्यकर्ताओं से आवाहन किया और कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने माइक्रो डोनेशन का कार्यक्रम रखा है उसे जन जन तक लेकर जाना है।