नई दिल्ली- गोपाल नगर, नजफ़गढ़ के एमसीडी स्कूल में लिटरेसी मिशन एट रोटेरी डिस्ट्रिक्ट 3011 के चेयरपर्सन श्री प्राण मेहता के मार्गदर्शन में एक विशेष परियोजना की शुरूआत की गई। रोटेरी, सोशल विज़न और नगर निगम दिल्ली के बीच यह संयुक्त उद्यम सभी 31 एमसीडी स्कूलों में शिक्षा की क्षमता एवं सुलभता में सुधार लाने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास है।प्रोग्रेसिव लर्निंग सिस्टम  इस पहल का विशेष आकर्षण केन्द्र है, जिसका उद्देश्य शिक्षा के पारम्परिक तरीकों में सकारात्मक बदलाव लाना है। शिक्षा में सुधार लाने की श्री मेहता की प्रतिबद्धता और साक्षरता प्रोग्रामों के नेतृत्व में उनकी विशेषज्ञता इस बात की पुष्टि करती है कि किस तरह यह परियोजना दिल्ली के युवाओं के भविष्य को निर्धारित करने में कारगर है।पीएलएस की शुरूआत के अलावा, श्री मेहता ने हेल्थकेयर के प्रयासों जैसे दांतों की जांच, नेत्र जांच शिविर एवं मानसिक स्वास्थ्य प्रोग्रामों के साथ समग्र विकास को भी बढ़ावा दिया है। यह समग्र देखभाल सुनिश्चित करेगी कि हर बच्चे को उनके सामान्य विकास के लिए ज़रूरी संसाधन प्राप्त हों।श्री मेहता के दूरदृष्टा नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम के अवसर पर माननीय अतिथि जैसे श्री ज्ञानेश भारती, आईएएस, कमिशनर-एमसीडी और श्री जगदीश प्रसाद, डीडीई नजफ़गढ़ ज़ोन भी मौजूद रहे, जिन्होंने सभी उपस्थितगणों को आपसी सहयोग एवं समुदाय-उन्मुख प्रगति के लिए प्रेरित किया।श्री मेहता के अमूल्य योगदान पर रोशनी डालते हुए श्री मुकुलेल, डायरेक्टर- सोशल विज़न ने दिल्ली की शिक्षा प्रणाली पर सकारात्मक प्रभाव उत्पन्न करने के उनके प्रयासों एवं सहयोग की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान कई नई परियोजनाएं भी पेश की गईं जैसे कई स्कूलों में पीएलएस प्रोग्राम का संचालन, स्मार्ट बोर्ड का वितरण और नेत्र जांच शिविर। इसके अलावा प्राइमरी छात्रों को रीडिंग के लिए किताबें बांटीं गईं और श्री मेहता की ओर से पीएलएस कोर्स पूरा करने वाले पहले छात्र को एक टेबलेट उपहार स्वरूप दिया गया।फॉस्टरिंग फ्यूचर टुगेदर’ पहल की सफलता सकारात्मक बदलाव लाने तथा भावी पीढ़ियों के लिए अनुकूल भविष्य के निर्माण में टीमवर्क की बदलावकारी क्षमता को दर्शाती है।