दिल्ली सरकार ने बुधवार को बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर के जीवन पर आधारित म्यूजिकल प्ले का थीम सॉन्ग भीमाची जय को लांच किया। इसे मशहूर म्यूजिक बैंड इंडियन ओसियन ने तैयार किया गया है। जब तक गण का मान रहेगा, जब तक संविधान रहेगा, जब तक हिंदुस्तान रहेगा, बाबा साहेब का नाम रहेगा लिरिक्स के साथ बाबा साहब के पूरे जीवन के दर्शन को ध्यान में रखकर यह थीम सॉन्ग और म्यूजिक तैयार किया गया है। 5 जनवरी से दिल्ली में आयोजित होने वाला यह ग्रैंड म्यूजिकल प्ले बाबा साहब के जीवन पर आधारित होगा और इसके कुल 50 शो का प्रदर्शन किया जायेगा। उसी के मद्देनजर यह थीम सॉन्ग तैयार किया गया है। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि  दिल्ली सरकार भारत की पहली सरकार है, जो बाबा साहब की विरासत को बच्चे-बच्चे तक पहुंचाने के लिए भव्य आयोजन कर रही है। सरकार देश के लोगों को बाबा साहब के जीवन और आधुनिक भारत की नींव रखने रखने के उनके योगदान से परिचित करवा रही है। उन्होंने कहा कि हम बाबा साहब के जीवन के हर एक पल से बहुत कुछ सीख सकते हैं और इस गीत के माध्यम से बाबा साहब की शिक्षाओं और जीवन के सार को समझाने का प्रयास किया गया है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि केजरीवाल सरकार द्वारा आजादी के 75वें साल में यह संगीतमय प्ले इसलिए आयोजित किया जा रहा है, ताकि देश बाबा साहब और आधुनिक भारत के निर्माण में उनके योगदान के प्रति कृतज्ञता प्रकट कर सके। उन्होंने कहा कि इस प्ले का उद्देश्य दिल्ली और देश के नागरिकों को आनंद और उत्सव के रूप में म्यूजिक, आर्ट और थिएटर के माध्यम से बाबा साहब के जीवन, उनकी सीख, उनके व्यक्तित्व और समाज के प्रति उनके योगदान से परिचित करवाना है। सिसोदिया ने कहा कि देश में इतने भव्य और बड़े प्ले का आज से पहले कभी आयोजन नहीं हुआ। अब तक यह परम्परा केवल यूरोपीय देशों में थी, जहां की सरकारें बड़े स्तर पर प्ले के आयोजन यह सुनिश्चित करती थीं कि वहां के नागरिक देश की महान विभूतियों और उनके योगदान को समझ सकें।