नई दिल्ली – टीम इंडिया फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. इसके बाद भारतीय टीम दिसंबर में साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाएगी. जहां भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में सीरीज खेलेगा. इस सीरीज के लिए आज बीसीसीआई टीम इंडिया का ऐलान कर सकती है. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए 45 खिलाड़ियों का चयन किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साउथ अफ्रीका दौरे पर जाने के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया के 45 खिलाड़ियों का वीजा अप्लाई किया है. टीम इंडिया का दिसंबर में इस दौरे पर जाएगी. इस दौरे की शुरुआत 10 दिसंबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज के साथ होगी. इसके बाद 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच भी खेले जाएंगे.इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि विराट कोहली वनडे और टी20 सीरीज में ब्रेक लेंगे. वहीं पांड्या चोट की वजह से बाहर हैं. लिहाजा उनकी गैरमौजूदगी में केएल राहुल को टी20 की कप्तानी मिल सकती है. इसके बाद वनडे और टेस्ट में रोहित शर्मा की वापसी हो सकती है.केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की टेस्ट टीम में वापसी हो सकती है. उन्हें वर्ल्ड कप 2023 के बाद रेस्ट दिया गया है. वहीं टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की वापसी हो सकती है. वहीं टीम इंडिया की बॉलिंग डिपार्टमेंट में भी बदलाव देखने को मिल सकता है. जसप्रीत बुमराह के साथ मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को भी टीम में जगह मिल सकती है. रवींद्र जडेजा को बतौर ऑलराउंडर टीम में शामिल किया जा सकता है.टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 डरबन में 10 दिसंबर को खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा टी20 12 दिसंबर को खेला जाएगा. तीसरा टी20 14 दिसंबर को आयोजित होगा. वनडे सीरीज का आगाज 17 दिसंबर से होगा. यह मुकाबला जोहान्सबर्ग में आयोजित होगा. इसके बाद दूसरा मैच 19 दिसंबर और तीसरा 21 दिसंबर को आयोजित होगा. टेस्ट सीरीज का पहला मैच 26 दिसंबर और दूसरा 3 जनवरी से खेला जाएगा.