नई दिल्ली- किसानों एवं अन्नदाताओं के बारे में जिसने नहीं सोचा उसे सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री एवं प्रदेश सह-प्रभारी डॉ. अलका गुर्जर ने गुरूवार को पिछले आठ दिनों से लगातार जारी किसानों के विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार ने पिछले सात सालों में किसानों का दोहन एवं शोषण किया है। किसान जब तक खुशहाल नहीं होगा तब तक कृषि प्रधान देश में कोई भी सत्ता सही तरीके से नहीं चल सकती। यह आंदोलन जनता का आंदोलन है और जब तक किसानों की मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक किसान अपना संघर्ष जारी रखेंगे। डॉ. अलका गुर्जर ने कहा कि जल जमाव आज के समय में दिल्ली देहात की सबसे बड़ी समस्या है और कई गांवों में मैं खुद होकर आई हूं जहां के खेतों में सालों से पानी का जमाव है जिसके कारण किसान अपनी जमीन पर खेती नहीं कर पा रहे हैं। केजरीवाल ने किसानों से मुफ्त बिजली देने की बात तो कर दी लेकिन आज कमर्शियल दर पर बिजली शुल्क लेने जैसी शर्मनाक काम भी आम आदमी पार्टी सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के प्रदूषण के लिए पराली को जिम्मेदार ठहराने वाली केजरीवाल सरकार डिकम्पोजर के बहाने कई करोड़ रुपए का विज्ञापन कर डालते हैं। जनता को भ्रम में डालकर पिछले सात सालों से विकास के नाम पर कुछ नहीं किया गया है।