नई दिल्ली- दक्षिण दिल्ली के देवली गांव में वाल्मीकि मंदिर के निकट शराब का ठेका खोलने का विरोध कर रही महिलाओं पर शराब के ठेकेदार के गुंडों ने हमला कर दिया। एक बुजुर्ग महिला समेत चार महिलाएं घायल हुई हैं। दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने घटनास्थल का दौरा कर धरना दिया। उन्होंने हमला करने वाले गुंडों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है और कहा है कि जब तक ठेका बंद नहीं किया जाता, धरना जारी रहेगा। देवली गांव में वाल्मीकि मंदिर के एकदम समीप ही शराब का ठेका खोले जाने का स्थानीय लोग करीब एक महीने से विरोध कर रहे हैं और धरने पर बैठे हुए हैं। शराब के ठेकेदार के गुंडों ने धरने पर बैठी महिलाओं पर हमला कर दिया जिससे कई महिलाएं घायल हो गई। बिधूड़ी ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर से मांग किया की इस घटना के दोषियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और धरने पर बैठे लोगों की सुरक्षा का इंतजाम किया जाए। उन्होंने कहा है कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने गली-गली में शराब के ठेके खोलकर पूरी दिल्ली में कानून-व्यवस्था की समस्या पैदा कर दी है।