शिक्षा निदेशालय ने जारी किया सर्कुलर
नई दिल्ली। दिल्ली शिक्षा निदेशालय के अंतर्गत आने वाले सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल चौथे चरण के लीडरशिप ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए जज बिजनेस स्कूल कैंब्रिज, यूनाइटेड किंगडम जाएंगे। इस संबंध में शिक्षा निदेशालय के द्वारा सर्कुलर जारी कर दिया गया है। जारी किए गए सर्कुलर के मुताबिक शिक्षक संभवत जनवरी 2022 से लेकर मई के दौरान प्रशिक्षण के लिए जा सकते हैं। शिक्षा निदेशालय के द्वारा चौथे चरण के तहत लीडरशिप ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए जज बिजनेस स्कूल कैंब्रिज में प्रशिक्षण के लिए प्रिंसिपल से नामांकन मांगे गए हैं। इस संबंध में शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी किए गए सर्कुलर में कहा गया है कि आवेदनकर्ता प्रिंसिपल की सर्विस कम से कम 1 वर्ष पूरी होनी चाहिए। आवेदक शिक्षा निदेशालय के अलावा और कहीं पोस्टेड नहीं होना चाहिए। इसके अलावा आवेदक की सर्विस कम से कम 30 जून 2022 से दो साल शेष हो। साथ कहा कि इससे पहले आवेदक ने कैंब्रिज में यह ट्रेनिंग नहीं की हो। बता दें कि दिल्ली सरकार सरकारी स्कूल में कार्य कर रहे प्रिंसिपल और शिक्षकों को कैंब्रिज, सिंगापुर आईआईएम सहित अन्य संस्थानों में प्रशिक्षण के लिए पिछले कई वर्षों से लगातार भेज रही है। जिससे कि वह शिक्षण कार्य और बेहतर कर सकें।