नई दिल्ली- राजधानी दिल्ली के सरोजनी नगर इलाके में सुबह-सुबह के समय अपने घर से निकलकर काम पर जा रहे एक सुरक्षाकर्मी को पानी के टैंकर ने टक्कर मारकर कुचल डाला। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना के बाद पहुंची सरोजनी नगर थाना पुलिस ने खून से लथपथ सुरक्षाकर्मी को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने 53 वर्षीय जय प्रकाश भारती को मृत घोषित कर दिया गया। फिलहाल पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उधर, घटना के बाद आरोपी टैंकर चालक मौके से टैंकर लेकर फरार हो गया। पुलिस उपायुक्त गौरव शर्मा ने बताया कि मृतक जयप्रकाश अपने परिवार के साथ पिलंजी गांव में रहता था और वसंत विहार इलाके में एक निजी सिक्योरिटी कम्पनी में बतौर सुरक्षाकर्मी काम करता था। 28 जनवरी की सुबह करीब 6.15 बजे वह साइकिल से अपने ऑफिस जा रहा था। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार पानी के टैंकर ने उसे टक्कर मार दी। आरोपी टैंकर चालक वारदात के बाद मौके से फरार हो गया। पीडि़त को सडक़ पर पड़ा देखकर राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सरोजनी नगर थाना पुलिस हादसे की सूचना पर सरोजनी नगर मार्केट पहुंची। जहां गंभीर हालत में जय प्रकाश को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। फिलहाल पुलिस ने इस घटना को लेकर संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर टैंकर का पता लगा लिया है। फिलहाल आरोपी टैंकर चालक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही है।