उत्तर प्रदेश- संभल के नखासा क्षेत्र में पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट लीग के मैच पर सट्टा लगाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए उसके पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि नखासा थाना क्षेत्र अंतर्गत दीपा सराय में पुलिस ने आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने वाले गिरोह के पांच लोगों शाहवेज, जहांगीर, हिलाल, जफर और फराज को गिरफ्तार किया है, जबकि एक युवक हफीज फरार है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए सट्टेबाजों के पास से 23 मोबाइल फोन, कई कैलकुलेटर, लैपटॉप व 17000 रुपए बरामद किए गए हैं। यह लोग पैसे का लेन देन गूगल, पेटीएम आदि से करते थे। मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही भी की जाएगी।