नई दिल्ली। प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि बजट 2022 आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। यह सर्व समावेशी व कल्याणकारी बजट नए भारत के आकांक्षाओं को प्राप्त करने में मजबूती प्रदान करेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद देते हुए कहा कि बजट 2022 का आकार बढ़ाकर 39.45 लाख करोड़ करना यह साफ दर्शाता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था निरंतर तेजी से बढ़ रही है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह आत्मनिर्भर भारत का बजट आने वाले समय में भारत को विश्व की अग्रणी अर्थव्यवस्था बनाने में सहायक होगा। आदेश गुप्ता ने कहा कि इस साल प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 80 हजार घर और बनाने एवं 60 लाख लोगों को रोजगार देने का काम करने की बात यह बताता है कि यह बजट विकास को प्रोत्साहित करता है। महिला सशक्तिकरण के लिए मोदी सरकार पहले से ही कई सारी योजनाएं चला रही हैं लेकिन अब इस नए बजट में तीन और नई योजनाओं को लाने की बात कही गई है। उन्होंने कहा कि डिजिटल इकोनॉमिक को बढ़ावा देने के लिए आरबीआई इस साल डिजिटल रुपया लॉन्च करेगी।