दक्षिणी दिल्ली के महापौर मुकेश सुर्यान एवं इंडो एनवायरो इंटीग्रेटेड सॉल्यूशन लि. के कार्यकारी निदेशक दीपक अग्रवाल ने सोमवार को ओखला स्थित कंपोस्टिंग संयंत्र की तकनीक उन्नयन के लिए समझौता पत्र हस्ताक्षरित किया। इस अवसर पर दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की स्थाई समिति के अध्यक्ष बीके ओबेरॉय, नेता सदन इंद्रजीत सहरावत, आयुक्त ज्ञानेश भारती सहित निगम के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे। दक्षिणी निगम के महापौर मुकेश सुर्यान ने बताया की 1 मई 2007 को तत्कालीन निगम एवं आईएल एंड एफ एस के मध्य ओखला में 200 टन प्रतिदिन की क्षमता वाले कम्पोस्टिंग संयंत्र के उन्नयन, संचालन एवं रखरखाव के लिए समझौता हुआ था जोकि 25 वर्ष की अवधि के लिए था।वर्तमान कम्पोस्टिंग संयंत्र का क्षेत्रफल 7 एकड़ है तथा वर्तमान संयंत्र की क्षमता 200 टन कूड़े के निस्तारण प्रतिदिन की है जिसे निगम के सभी चार क्षेत्रों से प्राप्त किया जाता है। आईएल एंड एफएस एनवायरनमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर लि. अब इंडो एनवायरो इंटीग्रेटेड सॉल्यूशन लि. में बदल गई है तथा वर्तमान प्रस्ताव कंपनी के द्वारा ही प्रस्तुत किया गया है। दक्षिणी निगम एवं इंडो एनवायरो इंटीग्रेटेड सॉल्यूशन लि. के मध्य हस्ताक्षरित पूरक समझौते की शर्तों के अनुसार कम्पोस्टिंग एवं बायो सीबीजी संयंत्र की तकनीक में उन्नयन एवं बदलाव किया जाएगा जिससे यह संयंत्र प्रतिदिन 300 टन ठोस कचरे के जैव अविक्रमित भाग का निस्तारण करेगा। आयुक्त ज्ञानेश भारती ने बताया कि आगे चलकर इस संयंत्र की क्षमता बढ़ाकर 500 टन प्रतिदिन की जाएगी। जिसके लिए मौजूदा संयंत्र के पास अतिरिक्त जगह की मांग की गई है। संयंत्र संचालन की रियायत अवधि पूरक समझौता पत्र हस्ताक्षरित होने से 25 वर्ष तक मान्य होगी।