लखनऊ-राजधानी लखनऊ के हजरतगंज में एक बहुमंजिला अपार्टमेंट ढहने के मामले में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि यह मामला मोहम्मद तारिक, नवाजिश शाहिद और फहद यजदानी के खिलाफ हजरतगंज थाने में दर्ज किया गया है। नवाजिश सपा विधायक शाहिद मंजूर का बेटा है। उन्होंने बताया कि आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 323 जानबूझकर नुकसान पहुंचाना, 308 गैर इरादतन हत्या का प्रयास, 420 धोखाधड़ी, 120-ख आपराधिक साजिश तथा अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि लखनऊ के हजरतगंज इलाके में वजीर हसन रोड पर स्थित अलाया अपार्टमेंट की बहुमंजिला इमारत मंगलवार शाम ढह गई। इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई है तथा 10 अन्य लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।