नई दिल्ली- दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रगति मैदान सुरंग व सडक़ गलियारा परियोजना का स्थल निरीक्षण करने के बाद कहा कि एक महीने में इसे आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। सिसोदिया ने ट्विटर पर भैरों मार्ग व रिंग रोड पर प्रगति मैदान सुरंग एवं अंडरपास की तस्वीरें भी पोस्ट कीं। उन्होंने लिखा कि मैंने प्रगति मैदान, भैंरो मार्ग, मथुरा रोड व रिंग रोड के आस-पास नीचे सडक़ और सुरंग के निर्माण की समीक्षा की। इस गलियारे से शीघ्र ही रिंग रोड और इंडिया गेट व उसके आसपास यातायात सुगम हो जाएगा। यह कार्य करीब करीब पूरा हो गया है और वह एक महीने में खोले जाने के लिए तैयार हो जाएगा। तस्वीरों में बड़े निर्माण कार्य और सुरंग एवं अंडरपास की दीवारों पर चित्रकारी का कार्य नजर आया। सिसोदिया लोक निर्माण विभाग के प्रभारी भी हैं। इस माह के प्रारंभ में उन्होंने इस परियोजना पर विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक की थी और उन्हें निर्माण कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश दिया था। उन्होंने कहा था कि इसे मई में खोल दिया जाएगा। इस परियोजना के तहत पीडब्ल्यूडी 777 करोड़ रुपए की लागत से 1.2 किलोमीटर लंबी सुरंग और छह अंडरपास का निर्माण कर रहा है। यह सुरंग पुराना किला रोड के पास भारतीय राष्ट्रीय खेलकूद परिसर से प्रारंभ होगी व पुनर्विकसित प्रगति मैदान के नीचे से गुजरते हुए प्रगति मैदान बिजली केंद्र के पास रिंग रोड पर उसका समापन होगा। मार्च 2018 में इस सुरंग का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। जिसे 2019 के अंत तक पूरा होना था। लेकिन कोरोना, प्रदूषण समेत कई वजहों से यह परियोजना लेट होती चली गई।