नई दिल्ली- अपनों से दूर एकाकी जीवन गुजार रहे बुजुर्गों को कुछ पल की खुशियां देने और अपनों की कमी को कम करने के लिए ‘इकदाना फाउंडेशन’ की ओर से जीटी करनाल रोड स्थित ‘माता राम बेटी वृद्ध आश्रम’ में रह रहे बुजुर्गों के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। ‘ एक शाम बुजुर्गों के नाम’ से आयोजित इस होली मिलन समारोह में फाउंडेशन की ओर से रंग गुलाल के साथ मिठाई और खाने पीने का सामान वितरित किया गया। होली मिलन समारोह में शामिल हुए बुजुर्गों ने भाव विभोर हो कर कहा कि जब अपने हमे छोड़ गए हैं वैसे में इकदाना फाउंडेशन ने हमारी सुध ली और जीवन की इस अंतिम घड़ी में हमे खुशियां देने की पहल की इसके लिए हम सब फाउंडेशन से जुड़े लोगों के आभारी हैं। इस मौके पर फाउंडेशन के अमित कुमार ने कहा कि हमारी कोशिश है कि उन लोगों के चेहरों पर खुशियां लाये जिन्हें अपनों ने छोड़ दिया है। इतना ही नही हम लोग गरीब मरीजों की भी मदद कर रहे हैं और जरूरतमंद लोगों को निशुल्क भोजन मुहैया करा रहे हैं। धीरज शर्मा ने कहा कि हम ऐसे लोगों की मदद करना चाहते हैं जो वाकई जरूरतमंद है। गौरी शंकर ने कहा हमलोग ट्रॉमा सेंटर में भर्ती मरीजों के तिमारदारों की सेवा कर रहे हैं। विनोद शर्मा (बंटी) ने कहा कि हम उदास चेहरों पर मुस्कुराहट लाना चाहते हैं। इस मौके पर प्रिंस यादव, जय किशन पांडे, अखिलेश कुमार और वृद्धाश्रम के संस्थापक महंत महानंद गिरी जी आदि मौजूद थे।