गुरुग्राम- न्यूटन स्कूल ऑफ टेक्नोलॉजी (एनएसटी) ने अपने विद्यार्थियों की एक ख़ास उपलब्धि की घोषणा की हैः न्यूटन स्कूल ऑफ टेक्नोलॉजी, ऋषिहुड यूनिवर्सिटी में दूसरे वर्ष के अंडरग्रेजुएट सीएस और एआई विद्यार्थियों में से 93 प्रतिशत ने देश की प्रमुख टेक्नोलॉजी कंपनियों में प्रतिष्ठित इंटर्नशिप हासिल करने में कामयाबी पाई है। इन कंपनियों में कुछ नाम हैं- रेज़रपे, सर्वम एआई, ज़ूमकार, ऐलन डिजिटल, फिज़िक्स वाला; इनके अलावा रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) जैसी सरकारी एजेंसियां भी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त 25 प्रतिशत विद्यार्थी अपने दूसरे वर्ष के अंत तक दो इंटर्नशिप पहले ही पूरी कर चुके हैं, काबिले गौर है कि भारत में अंडरग्रेजुएट्स के लिए यह एक दुर्लभ उपलब्धि है। इंटर्नशिप में शामिल एनएसटी के कुछ उल्लेखनीय विद्यार्थी हैं, अमन कुमार, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस/मशीन लर्निंग इंटर्न, डीआरडीओ, उदिता, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंटर्न, रेजरपे, और रचित कुमार, फ्रंटएंड इंजीनियर इंटर्न, सर्वम एआई । न्यूटन स्कूल के सह-संस्थापक सिद्धार्थ माहेश्वरी ने कहा, एनएसटी में, हमारा लक्ष्य हमेशा से ही यह रहा है कि रियल-वर्ल्ड इंडस्ट्री अनुभवों को शुरुआत से ही पाठ्यक्रम में शामिल करके शिक्षा की परिभाषा नए ढंग से गढ़ी जाए। दूसरे वर्ष के विद्यार्थियों के लिए 93 प्रतिशत इंटर्नशिप प्लेसमेंट दर हासिल करना इस तथ्य को जाहिर करता है कि कैसे हमारा ढांचागत, परिणाम-उन्मुख दृष्टिकोण विद्यार्थियों को उनके ग्रेजुएट होने से पहले ही पेशेवर रूप से उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए तैयार करता है। मेंटरशिप, कठिन और इंडस्ट्री के मुताबिक पाठ्यक्रम और व्यावहारिक प्रोजेक्ट-आधारित शिक्षा पर जोर देने के साथ, एनएसटी के विद्यार्थी ग्रेजुएशन से पहले ही इंडस्ट्री-रैडी होने की काबिलियत को नए मायने प्रदान कर रहे हैं। जैसे-जैसे यह मॉडल रफ्तार पकड़ रहा है, एनएसटी एक नए बैंगलोर कैम्पस के साथ अपनी मौजूदगी का विस्तार कर रहा है, जिसका उद्देश्य भारत के टेक्नोलॉजी ईकोसिस्टम के हृदयस्थल में और ज्यादा भावी इनोवेटर्स को पोषित करना है।

Leave a Reply