दोहा-लीजेंड्स क्रिकेट लीग मास्टर्स के पहले मैच में एशिया लॉयंस ने इंडिया महाराजा को नौ रन से हरा दिया। एशिया लॉयंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। एशिया लॉयंस ने तिलकरत्ने दिलशान (5) और असगर अफगान (1) को जल्दी गंवाया। दो विकेट जल्दी गिरने के बाद मिस्बाह उल हक मैदान पर उतरे। पॉवरप्ले की समाप्ति पर एशिया लॉयंस का स्कोर 45/2 था। मिस्बाह ने 35 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। दूसरे छोर पर संघर्ष कर रहे उपुल तरंगा 39 गेंदों में 40 रन बनाकर परविंदर अवाना की गेंद पर आउट हुए। मिस्बाह 50 गेंदों में 73 रन बनाकर आउट हुए। लॉयंस ने 165/6 रन बनाये। इंडिया महाराजा की तरफ से स्टुअर्ट बिन्नी ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया महाराजा ने रोबिन उथप्पा को शून्य पर गंवाया। कप्तान गौतम गंभीर और मुरली विजय ने पॉवरप्ले में स्कोर 49/1 पहुंचाया। पॉवरप्ले के तुरंत बाद मुरली विजय का विकेट गिरा। दूसरे छोर पर गंभीर अच्छा खेल रहे थे लेकिन 39 गेंदों में 54 रन बनाकर आउट हो गए।इंडिया महाराजा की टीम 156-8 रन ही बना सकी। लॉयंस की तरफ से सोहैल तनवीर ने चार ओवर में 27 रन पर तीन विकेट लिए।-