नई दिल्ली – प्रधानमंत्री आज अयोध्या के दौरे पर जा रहे हैं. राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पहले होने जा रहा पीएम मोदी का ये दौरा काफी अहम है. क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने इस दौरे पर अयोध्या को कई सौगात देने जा रहे हैं. जिसमें अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट और पुनर्विकसित किया गया अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन भी शामिल है. इसी के साथ पीएम मोदी रामनगर से करीब 16 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे. जो न सिर्फ भगवान राम की जन्मस्थली में विकास की बहार लाएगी. बल्कि प्रदेश और देश में भी विकास को आगे बढ़ाने का काम करेगी.इस दौरान पीएम मोदी 6 वंदे भारत और दो अमृत भारत ट्रेनों को वर्चुअल तरीके से हरी झंडी भी दिखाएंगे. साथ ही अयोध्या में चार नव पुनर्विकसित, चौड़ी और सौन्‍दर्यीकृत सड़कों का भी उद्घाटन करेंगे. इन चार सड़कों में रामपथ, भक्तिपथ, धर्मपथ और श्री राम जन्मभूमि पथ शामिल हैं. इसके अलावा नरेंद्र मोदी अयोध्या में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के आगमन को लेकर पूरी अयोध्या नगरी को सजाया गया है. साथ ही सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. देशभर से कलाकारों के विभिन्न समूहों पीएम मोदी के स्वागत के लिए अयोध्या पहुंचे हैं. अयोध्या एयरपोर्ट से लेकर रेलवे स्टेशन, राम पथ मार्ग तक कुल 40 स्टेज बनाए गए हैं. जहां 1,400 से ज्यादा कलाकार लोक कला और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते नजर आएंगे.इसी बीच जानकारी मिली है कि पीएम मोदी के अयोध्या आगमन के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है. पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10.40 बजे अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचने वाले थे, लेकिन अब पीएम मोदी का विमान तय कार्यक्रम से करीब एक घंटा पहले यानी 9.50 बजे अयोध्या एयरपोर्ट पर लैंड करेगा. जहां से वह सड़क मार्ग द्वारा करीब 10.30 बजे अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे. जहां वह करीब आधा घंटा यानी 10.30 बजे से लेकर 11 बजे तक अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे. उसके बाद सुबह 11.05 बजे रेलवे स्टेशन से एक रोड शो करेंगे.उसके बाद करीब 12.25 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जहां साढ़े बारह बजे से पौने एक बजे तक एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का निरीक्षण करेंगे. उसके बाद पीएम मोदी 12.50 बजे एयरपोर्ट से निकलकर 12.55 बजे एयरपोर्ट के पास बनाए गए सभा स्थल पर पहुंचेंगे. जहां वह एक बजे विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. उसके बाद दो बजे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. उसके बाद वह 2 बजे एयरपोर्ट के लिए निकलेंगे और वहां से वापस दिल्ली के लिए रवाना होंगे.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंन अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया और वंदे भारत, अमृत भारत ट्रेनों को भी झंडी दिखाई. उसके बाद पीएम मोदी अयोध्या के राजघाट पर रहने वाली दलित मीरा के घर भी पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी ने निषाद परिवार से मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी ने उन्हें रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने का भी न्योता दिया.