70 प्रतिशत खोली गई नई शराब की दुकानें गैरकानूनी
नई दिल्ली। केजरीवाल सरकार की नई आबकारी नीति के विरोध में प्रदेश भाजपा अब सिर्फ विरोध प्रदर्शन ही नहीं बल्कि एक नया जन आंदोलन की शुरूआत की करेगी। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता और नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कही। उन्होंने कहा कि अगर केजरीवाल सरकार इस के बाद भी नई आबकारी नीति को वापस नहीं लेती है तो प्रदेश भाजपा पूरी दिल्ली में 3 जनवरी को चक्का जाम करेगी। आदेश गुप्ता ने कहा कि हम सभी 17 दिसम्बर को सभी धर्म गुरु, साधू-संत महात्माओं के साथ मिलकर राजघाट स्थित महात्मा गांधी की समाधी स्थल पर जाकर केजरीवाल को सदबुद्धि देने के लिए प्रार्थना करेंगे। इसके साथ ही 21 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक बूथ स्तर भाजपा कार्यकर्ता हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे और लगभग 15 लाख हस्ताक्षर को राष्ट्रपति को सौंपेंगे और नई आबकारी नीति को तुरंत प्रभाव से वापस लेने की आग्रह करेंगे। गुप्ता ने कहा कि पिछले चार महीनों से अधिक समय से भाजपा केजरीवाल की नई आबकारी नीति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है जिसकी शुरुआत जंतर-मंतर से हुई थी। नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि 70 प्रतिशत खोले गए नए शराब के ठेकों में मास्टर प्लान का उलंघन एवं उच्चतम न्यायालय के आदेशों की अवहेलना की गई है। बार रेस्टोरेंट और क्लब को भी मिला दिया जाए तो सिर्फ शराब के ठेकों की संख्या 850 न होकर यह संख्या 5000 के पार होगी। हर गली-गली में शराब के ठेके दिखाई देंगे। दिल्ली के अंदर जितनी भी शराब की दुकान खोली गई है, उनमें से एक भी दुकान के लिए मोहल्ला सभा या आरडब्ल्यूए से अनुमति नहीं ली गई है।