नई दिल्ली – केवल किरण क्‍लॉथिंग लिमिटेड ने क्रॉस कैजुअल्स प्राइवेट लिमिटेड में 166.51 करोड़ रुपये में 50% हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की है। यह हिस्सेदारी सीधे निवेश और सेकेंडरी खरीद के जरिए ली जाएगी। इस अधिग्रहण के साथ, केकेसीएल ने महिलाओं के डेनिम और कैजुअल वियर की श्रेणी में कदम रखा है।इस कदम से कंपनी न सिर्फ बाजार में अपनी उपस्थिति बढ़ाएगी बल्कि भारत और यूएई के बाजारों में अपनी पकड़ को भी और मजबूत करेगी।केसीपीएल, जो अभी ‘क्रॉस जींस’ ब्रांड के नाम से चल रहा है, मुख्य तौर पर महिलाओं, टीनेजर्स और बच्चों के कैजुअल और डेनिम बॉटम और टॉप वियर बनाने, बेचने, डिजाइन करने और एक्सपोर्ट करने के व्‍यवसाय में संलग्‍न है। पहले ये बिजनेस ओरिएंटल ट्रेडिंग कंपनी के नाम से पार्टनरशिप फर्म के तहत चलता था। केसीपीएल और ओटीसी ने एक बिजनेस ट्रांसफर एग्रीमेंट किया है, जिसके तहत ओटीसी के पार्टनर्स रवि पंजाबी, सुनील पंजाबी, सुशील पंजाबी और आत्माराम पंजाबी ने अपने बिजनेस को केसीपीएल को ट्रांसफर करने की स्‍वीकृति दी है।क्रॉस ने इस समय लाइफस्टाइल, पैंटालून, रिलायंस, शॉपर्स स्टॉप, लुलु सहित 1,000 से अधिक बड़े फॉर्मेट वाले स्टोर्स में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रखी है और यह 8 ईबीओ के नेटवर्क से भी जुड़ा है। यह केवल किरण क्‍लॉथिंग लिमिटेड के बड़े नेटवर्क हिस्‍सा होगा। वर्तमान समय में केवल किरण क्‍लॉथिंग लिमिटेड के नेटवर्क में 488+ एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट्स, 3,000+ एमबीओ को कवर करने वाले 80+ डिस्ट्रीब्यूटर्स शामिल हैं और यह देश भर में 2000+ काउंटर्स में फैला हुआ है। इस अवसर पर केवलचंद जैन, चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्‍टर, केवल किरण क्‍लॉथिंग लिमिटेड ने कहा, आज का अधिग्रहण हमारी यात्रा में एक महत्‍वपूर्ण कदम है, जो हमारे डेनिम और कैजुअल वियर के कारोबार को बढ़ाने और विविधता लाने की रणनीति के अनुसार है। ये केवल किरण क्‍लॉथिंग लिमिटेड के इतिहास का पहला अधिग्रहण है और विकास और नवाचार के प्रति हमारी प्रतिबद्धता दिखाता है। हम क्रॉस का हमारे परिवार में दिल से स्वागत करते हैं।
हेमंत जैन, ज्‍वाइंट मैनेजिंग डायरेक्‍टर, केवल किरण क्‍लॉथिंग लिमिटेड ने कहा, “हम क्रॉस के संस्थापकों और उनके द्वारा महिलाओं के कम पहुंच वाले एवं जटिल डेनिम और कैजुअल वियर में एक भरोसेमंद ब्रांड बनाने के तरीके से बहुत प्रभावित हैं। यह अधिग्रहण हमारी यात्रा को एक पारिवारिक कैजुअल वियर ब्रांड बनने की दिशा में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभायगा। केवल किरण क्‍लॉथिंग लिमिटेड की मजबूत वैश्विक वितरण नेटवर्क और बेहतरीन साझेदारों के साथ जबरदस्त उपस्थिति है, जिससे हमें क्रॉस के विकास और विस्तार में मदद मिलेगी। रवि पंजाबी, डायरेक्‍टर, क्रॉस कैजुअल्स प्राइवेट लिमिटेड ने कहा, हम हमेशा महिलाओं के डेनिम और कैजुअल कपड़ों के बाजार में अपने बढ़ते उत्पादों को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के अवसर तलाशते रहे हैं। केकेसीएल में हमें एक बढ़िया महत्‍वपूर्ण साझेदार मिला है, जो हमारे बाजार सेगमेंट और चैनल पार्टनर्स को बढ़ाने तथा हमारे ब्रांड को मजबूत करने में मदद करेगा, साथ ही क्रॉस के मूल सिद्धांतों को बरकरार रखेगा। ब्रांड का निर्माण करने, मार्केटिंग और वितरण में हमारी साझा विशेषज्ञता यह सुनिश्चित करेगी कि क्रॉस अपनी असली क्षमता तक पहुंचे। केवल किरण क्‍लॉथिंग लिमिटेड के संसाधन और ज्ञान हमारे लिए बहुत फायदेमंद होंगे।केकेसीएल के रणनीतिक अधिग्रहण में मैराथन कैपिटल एडवाइजरी प्राइवेट लिमिटेड, बंसी एस. मेहता एंड कंपनी, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स और वाडिया गांधी एंड कंपनी, अधिवक्ता, सॉलिसिटर और नोटरी ने सलाहकार के रूप में कार्य किया है।