नई दिल्ली भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इसका पहला मैच हैदराबाद में खेला गया, जो 4 दिन में खत्म हो गया, जिसे इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 28 रन से जीत लिया. अब सीरीज का दूसरा मैच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. मगर, इस वक्त भारत के कई इलाकों में हो रही बारिश और खराब मौसम ने फैंस की टेंशन बढ़ा दी है कि कहीं बारिश दूसरे टेस्ट मैच का मजा तो किरकिरा नहीं कर देगी. आइए आपको बताते हैं कैसा रहने वाला है दूसरे टेस्ट मैच में मौसम.भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच दूसरा टेस्ट मैच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. 2 फरवरी से शुरू होने वाले इस टेस्ट के शुरुआती दो दिन तो बारिश की उम्मीद नहीं है, लेकिन तीसरे दिन बारिश की संभावनाएं जताई जा रही हैं. यानि बारिश गेम का मजा किरकिरा कर सकती है. तीसरे दिन बारिश की वजह से मैच पर असर पड़ सकता है, लेकिन इसके बाद भी बचे 2 दिनों में मौसम के साफ रहने की उम्मीद है. जबकि बाकी दिन तापमान 23 से 31 डिग्री के बीच रह सकता है.विशाखापट्टनम में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में आपको 2 बदलाव देखने को मिल सकते हैं. दरअसल, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा फिटनेस संबंधी कारणों के चलते दूसरे मैच से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में अब टीम में शामिल हुए सरफराज खान केएल की जगह और वॉशिंगटन सुंदर रवींद्र जडेजा की जगह अंतिम ग्यारह में शामिल हो सकते हैं. सुंदर भारत के लिए पहले भी टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जबकि सरफराज के लिए ये डेब्यू का मौका होने वाला है. अब देखने वाली बात है कि कप्तान रोहित शर्मा कंडीशंस के हिसाब से क्या बदलाव करते हैं.