नई दिल्ली – 22 वर्षीय बीटेक छात्रा दिव्यांशी शर्मा, जिनकी मौत ग्रेटर नोएडा के मेंनॉलेज पार्क केबी मार्ट के पास क्रेन चालक की लापरवाही से 16 दिसंबर 2023 को हो गई थी का मामला अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। कोर्ट ने क्रेन चालक विकास भाटी के जमानत को रद्द करने की अपील को स्वीकार कर लिया है और 13 दिसंबर 2024 को नोटिस जारी किया है। अधिवक्ता सुश्री अनुप्रिया यादव ने 13 दिसंबर 2024 को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के जमानत आदेश को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती देते हुए कहा कि इतने गंभीर अपराध में आरोपी को बहुत जल्दी जमानत दे दी गई थी। सुश्री यादव ने तर्क दिया कि यह जमानत आदेश यंत्रवत् पारित किया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में दायर अपील पर सुनवाई करते हुए स्थिति और तथ्यों का संज्ञान लिया है और आरोपी विकास भट्टी को नोटिस जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में आगे की सुनवाई और फैसला 28 जनवरी 2025 को आने की संभावना है।