नई दिल्ली – कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री की प्रमुख कम्पनी क्लिंक ऑडियो के इस वित्तीय वर्ष के अंत तक 2 नए उत्पाद लॉन्च होंगे। नई प्रोडक्ट रेंज में अत्याधुनिक ऑडियो तकनीक और इनोवेशन के उच्च-स्तरीय प्रोडक्ट होंगे जैसे ओपन वायरलेस स्टीरियो (ओडब्ल्यूएस) डिवाइस और बोन कंडक्शन। इनके साथ ब्रांड एक नए और जोरदार बाजार में कदम रखने के लिए तैयार है। ऑडियो के निजी अनुभव का नेक्स्ट लेवेल देगा। संगीतप्रेमी और प्रोफेशनल दोनों क्लिंक के अत्याधुनिक सॉल्यूशन का लाभ लेंगे।क्लिंक ऑडियो ने 2024 में ही भारतीय बाजार में कदम रखने के साथ अपने टीडब्ल्यूएस वॉयसबड्स से धूम मचा दिया है। इसके डिवाइस में एआई से न्वाइज कैंसिलेशन के खास फीचर हैं जो आवाज की बेजोड़ गुणवत्ता का भरोसा देते हैं। सफर में और शोरगुल में भी क्रिस्टल क्लियर कॉल और सीमलेस म्युजिक का मजा देते हैं। और भी कई खास खूबियां हैं जैसे हाई-फाई ऑडियो, स्लीक स्लाइडिंग केस और 60-घंटे का प्लेबैक टाइम। ये वॉयसबड्स स्टाइल, परफॉर्मेंस और उपयोगिता का बेजोड़ तालमेल पेश करते हैं।वॉयसबड्स का सबसे खास फीचर सिग्नेचर नॉइज़ क्लासिफायर एल्गोरिदम है। यह एडवांस एआई आधारित सिस्टम एक्सपर्ट की तरह आवाज़ को आसपास के शोर से अलग करता है ताकि परेशान करने वाली रुकावटों को दूर कर आपको क्रिस्टल-क्लियर कॉल का आनंद दिया जाए। इस एल्गोरिदम में शोर के लाखों सैम्पल लिए गए, इसलिए यह न्वाइज-कैंसिलेशन तकनीक में सबसे आगे है। किसी भी परिवेश में क्लैरिटी और परफॉर्मेंस की नई मिसाल है।क्लिंक ऑडियो के फाउंडर गौरव सारस्वत और गौरव कांडपाल हैं। उनका विज़न विश्वस्तरीय ऑडियो प्रोडक्ट बना कर लोगों को प्रीमियम क्वालिटी और कम कीमत का लाभ देना है। क्लिंक का इन-हाउस आर एण्ड डी है जहां इनोवेटिव ऑडियो सॉल्यूशन बनाने पर जोर दिया जाता है। कम्पनी साउंड टेक्नोलॉजी की नई ऊंचाई छूते हुए सस्टेनेबलिटी का ध्यान रखती है।क्लिंक ऑडियो के संस्थापक गौरव सारस्वत का कहना है ,क्लिंक ऑडियो में हमारा सपना आडियो की नई दुनिया पेश करना है जहां सभी को साउंड का असाधारण अनुभव मिले और आसानी से मिले। हम इनोेवेशन और सस्टेनेबलिटी के लिए समर्पित हैं। दरअसल ये हमारे मिशन के केंद्र बिन्दु रहे हैं। जल्द ही बाजार में हमारी नई प्रोडक्ट रेंज़ होगी। इसमें अभूतपूर्व तकनीक के साथ-साथ बेजोड़ गुणवत्ता और विश्वसनीयता मिलेगी जो क्लिंक ऑडियो की पहचान है।ब्रांड की भावी योजना मल्टी-ब्रांड रिटेल स्टोर के माध्यम से ऑफ़लाइन कारोबार फैलाना है ताकि कम्पनी के प्रोडक्ट पूरे भारत में सुलभतया मिले। कम्पनी इनोवेशन पर जोर देते हुए हियरेबल और वियरेबल टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री में बतौर लीडर एक मजबूत पहचान बनाने के लिए तैयार है। क्लिंक ऑडियो -क्लिंक ऑडियो भारत का प्रीमियम कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड है जिसके प्रीमियम, अत्याधुनिक प्रोडक्ट टेक-सैवी लोगों की खास पसंद बन रहें। कम्पनी ने हियरेबल और वियरेबल मार्केट में धूम मचा दी है। यह उत्कृष्टता और इनोवेशन के लिए प्रतिबद्ध है। क्लिंक के एडवांस फीचर, कम्फर्ट और प्रोपराइटरी ऑडियो टेक्नोलॉजी ग्राहकों की नई-नई जरूरतों को बखूबी पूरी करती है। कम्पनी का गठन इस उद्योग के दिग्गजों ने 2023 में की और यह कम्पनी बेहद खास प्रोडक्ट पेश करते हुए उनके दैनिक उपयोग में नेक्स्ट लेवेल दे रही है।